मुजफ्फरनगर के तिसंग गांव की मामी, भांजे संग फरार हो गई। पति को मिली सौरभ केस जैसी नीले ड्रम में भरकर मारने की धमकी। वायरल पोस्ट ने गांव से लेकर पुलिस तक को हिला दिया।
भांजे संग मामी की फरारी बनी सोशल मीडिया सनसनी - नीला ड्रम धमकी ने फिर जगाई सौरभ मर्डर केस की याद!
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से आई इस 'मामी-भांजा' प्रेम कहानी ने अब सोशल मीडिया पर तूफान ला दिया है। गांव तिसंग की मामी रीता जब भांजे मोनू के साथ फरार हुई, तो किसी को अंदाजा नहीं था कि ये मामला मेरठ के बहुचर्चित "नीला ड्रम" हत्याकांड की तरह वायरल होने वाला है।
लेकिन ट्विस्ट तब आया जब पति सोनू को मिली धमकी- “पीछा किया तो तुझे भी नीले ड्रम में भरकर सुला देंगे!”
यह लाइन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। ट्विटर से लेकर इंस्टाग्राम रील्स और फेसबुक स्टोरीज़ तक, लोग इस खबर को सौरभ केस से जोड़ते हुए मीम्स, वीडियो और रिएक्शन पोस्ट कर रहे हैं।
क्या था 'नीला ड्रम केस'?
मेरठ में कुछ महीने पहले प्रेमी जोड़े ने पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में ठिकाने लगा दिया था। वो केस अभी भी सोशल मीडिया पर लोगों की यादों में ताजा है- और अब मामी-भांजा मामले की धमकी ने उस डरावनी याद को फिर से जगा दिया है।
![]() |
मामा ने शेयर की पत्नी के साथ भांजे की फोटो |
तीन बच्चों की मां, पर दिल निकला भांजे पर!
पति सोनू ने पुलिस से कहा - "मेरी बीवी 3 बच्चों को छोड़कर भाग गई। बच्चे रात-रात भर जागकर मां को याद करते हैं। मैं मजदूरी करता हूं, बच्चों को संभालूं या जान की रक्षा करूं?" सुनिए पति की पीड़ा👇
मुजफ्फरनगर: भांजा मामी को लेकर फरार, पति को पत्नी ने भांजे के साथ दी नीले ड्रम की धमकी,जानसठ कोतवाली के तिसंग गाव का मामला, पति के आरोपों का वीडियो पत्नी और भांजे के फोटो के साथ वायरल pic.twitter.com/rIRSEETdH0
— crime junction (@crimejunction) April 18, 2025
इस वायरल स्टोरी ने गांव में खलबली मचा दी है। कुछ लोग कह रहे हैं, "मामी को मोहब्बत अंधी कर गई!" तो कुछ पूछ रहे हैं, "भांजा ही क्यों?"
पुलिस भी सोशल वायरल के दबाव में आई
एसएसपी कार्यालय में पहुंचे सोनू की मीडिया में अपील के बाद पुलिस भी हरकत में आई है। वायरल हो रहे वीडियोज और पोस्ट्स की मॉनिटरिंग शुरू हो चुकी है।
लोगों के रिएक्शन भी कुछ ऐसे आए:
"अब तो मामी भी भगाने लगी हैं भांजे संग, इश्क हद पार कर गया!"
"नीला ड्रम अब प्यार में नहीं, डर में पहचान बन गया है!"
"ये मामी-भांजा लव स्टोरी नहीं, सोशल क्राइम स्टोरी है!"
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ