Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, शव को खेत में दफनाया, पिता के एक थप्पड़ ने खोल दिया राज!

मथुरा के सुखदेवपुर गांव में पत्नी को मौत के घाट उतारकर खेत में दफनाने वाले पति का राज तब खुला जब पिता ने पूछताछ में थप्पड़ जड़ दिया। प्रेम-प्रसंग बना हत्या की वजह।



मथुरा की दिल दहला देने वाली वारदात, प्रेम में पागल पति बना कातिल, पत्नी को मौत के बाद खेत में दफनाया

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद के सुखदेवपुर गांव में गुरुवार की रात जो हुआ, उसने पूरे गांव को सन्न कर दिया। एक पति ने पहले अपनी पत्नी की बेरहमी से हत्या की और फिर उसकी लाश को खेत में दफना आया। लेकिन ये राज ज्यादा देर छुपा नहीं , अगले दिन पिता ने जब बेटे से बहू के बारे में पूछा और कोई जवाब नहीं मिला, तो एक थप्पड़ में कत्ल की कहानी सामने आ गई।


प्रेम प्रसंग बना मौत की वजह?


जानकारी के अनुसार, आरोपी विजय उर्फ बाबू राजमिस्त्री है और वह शराब का आदी भी बताया जा रहा है। उसके संबंध गांव की ही एक दिव्यांग युवती से हो गए थे। इसी बात को लेकर अक्सर उसकी पत्नी रेखा (28) से झगड़ा होता था। गुरुवार की रात झगड़ा इतना बढ़ा कि विजय ने रेखा को पहले पीटा और फिर छत से नीचे फेंक दिया।


जब रेखा ने दम तोड़ दिया, तो विजय ने लाश को घर के पीछे खेत में घसीटा और वहां गड्ढा खोदकर उसे दफना दिया। वह यह सोचकर लौट आया कि किसी को कुछ पता नहीं चलेगा।


थप्पड़ से खुला कत्ल का सच


शुक्रवार की सुबह रेखा घर में नहीं दिखी तो विजय के पिता प्रकाश को संदेह हुआ। बार-बार पूछने पर भी विजय चुप रहा, तब प्रकाश ने गुस्से में एक थप्पड़ जड़ दिया। बस यही एक थप्पड़ उसकी जुबान खोल गया। विजय ने हत्या की बात कबूल कर ली और बताया कि लाश कहां दफन की है।


पुलिस को मिली शव की लोकेशन, आरोपी गिरफ्तार


पिता ने तुरंत 112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने खेत से शव बरामद किया और विजय को हिरासत में ले लिया। एसपी सिटी डॉ. अरविंद कुमार ने बताया कि मृतका के मायके पक्ष को सूचना दे दी गई है और उनकी तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे