अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बलरामपुर जिले की समीक्षा योजना बैठक शुक्रवार को नगर पालिका सभागार में संपन्न हुई।
11 अप्रैल को आयोजित अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक में प्रवासी के रूप में राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला व विभाग संगठन मंत्री अजय शुक्ला उपस्थित रहे। बैठक में पूर्व वर्ष में विद्यार्थी परिषद के द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा हुई एवं आगामी सत्र 2025- 26 की वार्षिक योजना बनाई गई । राष्ट्रीय मंत्री अंकित शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी कल का नहीं आज का नागरिक है। विद्यार्थी परिषद ने देश भर अपने ही पुराने आंकड़े को पार करके इस वर्ष 58 लाख से अधिक सदस्यता किया है । विभाग संगठन मंत्री अजय शुक्ला ने कहा कि विद्यार्थी परिषद आज के भारत का नहीं बल्कि 50 साल के बाद के भारत की परिकल्पना तैयार करता है। प्रांत कार्यकारिणी सदस्य अम्बुज भार्गव ने बताया कि नौ नगर इकाईयों पर 93 कार्यकर्ता लगकर 15400 विद्यार्थियों को सदस्य बनाएंगे। इस अवसर पर जिला संगठन मंत्री अनुज सिंह, अमन गुप्ता, इकाई अध्यक्ष शिवम दुबे, नगर सह मंत्री रोहन तिवारी, इकाई उपाध्यक्ष पंकज तिवारी व प्रमोद सोनी, इकाई उपाध्यक्ष अनुपम शुक्ला, कला मंच संयोजक प्रियंजली मोदनवाल, नगर मंत्री उज्ज्वल सोनी सहित जिले भर के प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ