मुरादाबाद में देर रात एक ऑल्टो कार ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई। हादसे में पति-पत्नी और बेटी की मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हैं।
तेज़ रफ्तार ऑल्टो सीधे जा घुसी मौत की ट्रॉली में: एक ही परिवार के तीन सदस्यों की मौके पर ही दर्दनाक मौत
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-काशीपुर स्टेट हाईवे पर मंगलवार रात एक रूह कंपा देने वाला हादसा हुआ, जिसने एक खुशहाल परिवार को हमेशा के लिए तोड़ दिया। एक शादी समारोह से लौट रही ऑल्टो कार सड़क किनारे मौत की तरह खड़ी एक लकड़ी भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली से इतनी जोरदार टकराई कि कार के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में कार सवार पति-पत्नी और उनकी मासूम बेटी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य रिश्तेदार गंभीर रूप से घायल हो गए।
शादी से लौटते वक्त मचा मातम
जानकारी के मुताबिक, बिजनौर जनपद के शिवाला कला थाना क्षेत्र के ग्राम फिना रामपुर निवासी कविराज (36) अपनी पत्नी मंजू (34), बेटी आराध्या (11) और अन्य परिजनों के साथ मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा क्षेत्र के ग्राम खाई खेड़ा में एक विवाह समारोह में शामिल होकर देर रात लौट रहे थे। तकरीबन 2 बजे उनकी ऑल्टो कार जैसे ही सरकड़ा परम के पास पहुंची, अचानक सड़क किनारे बिना कोई चेतावनी संकेत के खड़ी लकड़ी से लदी ट्रैक्टर-ट्रॉली से जा टकराई।
![]() |
दुर्घटना के बाद कार |
तीन की मौके पर ही मौत, तीन की हालत नाजुक
टक्कर इतनी भयानक थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई। कविराज, उनकी पत्नी मंजू और बेटी आराध्या की मौके पर ही मौत हो गई। कार में सवार अन्य तीन लोग कविराज की भतीजी ताशु (18), बेटा लक्ष्य (12) और रिश्तेदार जानू (35) गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें तुरंत उत्तराखंड के काशीपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के मुताबिक, घायलों की हालत नाजुक बनी हुई है।
मौत की ट्रॉली को पुलिस ने लिया कब्जे में
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस की गश्ती टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया, जबकि सड़क पर अवैध रूप से खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। इस मामले में ठाकुरद्वारा थाने में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और संबंधित धाराओं में वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
हां नहीं