बागपत के मुकीमपुर गांव में रिश्तेदारी में आए एक युवक की शादी को लेकर हुए विवाद में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। आरोपी गिरफ्तार, पुलिस जांच में जुटी।
बिनौली में रिश्तेदारी विवाद बना हत्या की वजह, युवक की पीट-पीटकर हत्या
बागपत जिले के बिनौली में मुजफ्फरनगर जिले के एक युवक की बागपत के मुकीमपुर गांव में पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। प्रारंभिक जांच में घटना का कारण पारिवारिक रिश्तों में उपजा विवाद बताया जा रहा है। मृतक युवक अपने रिश्तेदारों के घर आया था और वहीं पर उसका एक युवती से विवाह को लेकर विवाद गहराया, जो अंतत: हिंसा में बदल गया।
रिश्तेदारी में आया था युवक, वहीं फंसी जान
मृतक की पहचान 25 वर्षीय अनिल के रूप में हुई है, जो मुजफ्फरनगर जिले के टियावा गांव का निवासी था। अनिल की भाभी का मायका बिनौली के मुकीमपुर में है। बताया जा रहा है कि अनिल की भाभी की चचेरी बहन से उसकी जान-पहचान थी और वह उससे शादी करना चाहता था। इसी सिलसिले में वह मंगलवार को भाभी के चाचा अरविंद के घर पहुंचा था।
शादी की जिद पर भड़का विवाद, फिर पीट-पीटकर की गई हत्या
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बातचीत के दौरान अनिल ने उस युवती से शादी की बात दोहराई, जिससे परिवार के कुछ सदस्य असहमत थे। इसी दौरान कहासुनी बढ़ी और मामला हाथापाई में बदल गया। आरोप है कि इस झड़प में अनिल के सिर पर डंडे से वार किया गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
बरामदे में पड़ा मिला शव, आरोपी मौके से गिरफ्तार
घटना के बाद गांव में अफरातफरी मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को बरामदे से कब्जे में लिया और आरोपी अरविंद को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में अरविंद ने बताया कि अनिल उसकी बेटी को परेशान कर रहा था, इसी कारण यह कदम उठाया गया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार, परिजन देर रात तक नहीं पहुंचे
हत्या की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी गई थी, लेकिन देर रात तक न तो वे गांव पहुंचे और न ही थाने। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत की असल वजह क्या थी।
एसपी ने किया निरीक्षण, जांच में जुटी पुलिस
घटना के बाद एसपी सूरज कुमार स्वयं मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है और सभी संभावित एंगल से पूछताछ की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ