Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

हाईवे पर भीषण हादसा: भाई-बहन को कुचलते हुए दौड़ा ट्रक, गांव में मातम

रायबरेली में हाईवे किनारे शौच के लिए गए दो मासूम भाई-बहन को बेकाबू ट्रक ने रौंद डाला। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया और ग्रामीणों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। पुलिस ने समझाकर स्थिति नियंत्रित की।



रायबरेली हाईवे पर मातम: शौच के लिए निकले भाई-बहन को रौंद गया बेकाबू ट्रक

रायबरेली-लखनऊ-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार की रात एक भयावह मंजर ने हर किसी की रूह कंपा दी। हरचंदपुर थाना क्षेत्र के गंगागंज गांव के पास हाईवे किनारे मासूम जिंदगी का ऐसा अंत हुआ जिसे देखकर पत्थर दिल भी पिघल उठे।


13 वर्षीय सुमित और 12 वर्षीय लक्ष्मी, दोनों भाई-बहन, रोज की तरह घर से कुछ दूरी पर शौच के लिए निकले थे। सड़क किनारे चलते हुए दोनों हँसते-मुस्कुराते सपनों की बातें कर रहे थे कि तभी किस्मत ने ऐसा भयानक पलटवार किया जिसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की थी। लखनऊ से रायबरेली की ओर आ रहा एक तेज रफ्तार ट्रक कंटेनर अनियंत्रित होकर उन पर चढ़ दौड़ा।


ट्रक की टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मासूम शरीर कई मीटर दूर तक घिसटते चले गए। घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। ट्रक भी नियंत्रण खोकर डिवाइडर में जा भिड़ा, मानो हादसे का दर्द उसके अस्तित्व में भी उतर गया हो।


मातम में बदला गांव, फूटा गुस्सा


हादसे की खबर सुनते ही गंगागंज और शोरा गांव के सैकड़ों लोग मौके पर उमड़ पड़े। शोक की लहर आक्रोश में तब्दील हो गई। ग्रामीणों ने हाईवे के दोनों ओर चक्का जाम कर दिया। सड़क पर दोनों तरफ वाहनों की अंतहीन कतारें लग गईं, जैसे समय भी उन मासूमों के लिए रुक गया हो।


पुलिस और प्रशासन ने संभाला मोर्चा


घटना की सूचना मिलते ही सीओ महाराजगंज प्रदीप कुमार, सदर तहसीलदार प्रज्ञा द्विवेदी और सिटी मजिस्ट्रेट की टीम मौके पर पहुंची। अधिकारियों ने ग्रामीणों के आक्रोश को शांत करने का प्रयास किया।


सीओ प्रदीप कुमार ने मीडिया से बातचीत में हादसे को 'बेहद दुखद' बताया और भरोसा दिलाया कि मृतकों के परिजनों की तहरीर के आधार पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।


लगभग दो घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस के समझाने पर ग्रामीणों ने जाम हटाया और यातायात बहाल हो सका।


मां के आंसू, बाप की टूटी आवाज


जिस घर से बच्चों की खिलखिलाहट गूंजती थी, वहां अब सन्नाटा पसरा है। ननिहाल में रह रहे सुमित और लक्ष्मी की मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। मां की सूनी निगाहें और पिता की कांपती आवाज इस त्रासदी की दर्दनाक गवाही दे रहे हैं।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे