गोंडा की डीएम नेहा शर्मा ने धारा-24 के मामलों में लापरवाही बरतने पर 33 राजस्व निरीक्षकों का वेतन रोका। प्रशासनिक सख्ती के तहत तत्काल प्रभाव से कार्रवाई शुरू।
गोंडा में अफसरशाही पर चली डीएम की गाज! लापरवाही पर 33 राजस्व निरीक्षकों की तनख्वाह रोकी
कृष्ण मोहन
गोंडा जिले में प्रशासनिक ढिलाई अब बर्दाश्त नहीं होगी। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने एक बड़ा कदम उठाते हुए धारा-24 के अंतर्गत लापरवाही बरतने वाले 33 राजस्व निरीक्षकों के वेतन पर तत्काल प्रभाव से ब्रेक लगा दिया है। यह कार्रवाई किसी चेतावनी के बिना सीधे वेतन अवरोध के रूप में की गई, जो अफसरशाही को झकझोर देने वाली मानी जा रही है।
लापरवाही की कीमत: वेतन बंद!
उत्तर प्रदेश राजस्व संहिता, 2006 की धारा-24 के तहत भूमि पैमाइश जैसी महत्वपूर्ण जनहित प्रक्रिया में निरीक्षकों की सुस्ती पर जिलाधिकारी ने कड़ा रुख अपनाया।
मार्च 2025 में 10 से भी कम प्रकरणों का निस्तारण करने वाले अधिकारियों को चिन्हित कर उनकी तनख्वाह रोक दी गई। डीएम ने साफ कहा
“जो अफसर जनता की ज़मीन से जुड़ी समस्याओं को लेकर गंभीर नहीं, उन्हें सरकार की पगार लेने का हक भी नहीं।”
क्या है धारा-24?
यह प्रावधान नागरिकों को अपनी संक्रमणीय भूमि की सरकारी तौर पर पैमाइश कराने का अधिकार देता है। इसके तहत आवेदन कर विवाद सुलझाने से लेकर अभिलेख अद्यतन कराने की प्रक्रिया होती है। मगर जिन अधिकारियों पर इस ज़िम्मेदारी को निभाने का भार था, वे ही इसे हल्के में लेते रहे।
डीएम ने क्या कहा?
डीएम नेहा शर्मा ने निर्देश दिए कि संबंधित उप जिलाधिकारी (SDM) स्वयं मामलों की निगरानी करें और शेष सभी लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण कराएं। उन्होंने दो टूक लहजे में कहा:
“प्रशासनिक ज़िम्मेदारी निभाना केवल आदेश नहीं, एक सेवा भाव है। जो इससे भागेगा, वो सज़ा पाएगा।”
वेतन पर रोक की लिस्ट (33 अधिकारी):
तहसील तरबगंज:
हनुमान प्रसाद पाण्डेय, आदित्य प्रसाद सिंह, जावेद अख्तर, नन्दलाल यादव, वीरेन्द्र प्रताप सिंह, राजेन्द्र प्रसाद वर्मा, सुशील कुमार पाण्डेय, अरुण कुमार सिंह
तहसील मनकापुर:
राकेश कुमार गुप्ता, राज किशोर श्रीवास्तव, हरिशंकर सिंह, कन्हैयालाल, राजकुमार पाण्डेय, रमेश चन्द्र वर्मा, ज्ञानदास, कुंवर बहादुर मौर्या
तहसील गोंडा (सदर):
अशोक कुमार शुक्ला, परशुराम, करुणेश कुमार, ज्ञानप्रकाश मिश्र, मो० अकलीम, दिनेश प्रताप तिवारी, देवी प्रसाद, निरंकार प्रसाद
तहसील करनैलगंज:
अम्बर प्रसाद तिवारी, रामसंवारे तिवारी, भानुप्रकाश वर्मा, संजय शुक्ला, ईश्वर सरन तिवारी, हनुमान प्रसाद, अवनीश कुमार मिश्रा, राम बहादुर पाण्डेय, अनूप कुमार
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ