जौनपुर के मुगराबादशाहपुर थाने में इंस्पेक्टर द्वारा युवक की खंभे से बांधकर बेल्ट से पिटाई का वीडियो वायरल होने पर मचा हड़कंप। विभागीय जांच शुरू, थाना प्रभारी लाइन हाजिर।
थाने में कानून की चप्पल! खंभे से बांधकर युवक की बेल्ट से पिटाई, वायरल वीडियो से हड़कंप
उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से एक चौंका देने वाला वीडियो सामने आया है, जिसने कानून व्यवस्था की जमीनी हकीकत को उजागर कर दिया। मुगराबादशाहपुर थाने के अंदर का यह वायरल वीडियो हर किसी को विचलित कर रहा है। जहां कानून के रखवाले ही कानून को तार-तार करते नजर आ रहे हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक को थाने के खंभे से कसकर बांध दिया गया है। दो लोग उसके दोनों हाथों को जोर से पकड़कर खींचे हुए हैं, ताकि वह हिल-डुल न सके। तभी थाने के इंस्पेक्टर विनोद मिश्र, पूरी ताकत से अपने हाथ में पकड़ी पट्टीनुमा बेल्ट से युवक की पिटाई करना शुरू कर देते हैं। एक-एक करके कई बार बेल्ट बरसती है और युवक दर्द से कराहता हुआ तड़प उठता है।
इतनी जबरदस्त पिटाई होती है कि अंत में युवक दोनों हाथ छुड़ाकर ज़मीन पर गिर पड़ता है। यह दृश्य सोशल मीडिया पर सामने आते ही लोगों में आक्रोश फैल गया।
पुलिस प्रशासन में मची खलबली
वीडियो के वायरल होते ही जौनपुर पुलिस ने बयान जारी कर कहा कि मामले को अत्यंत गंभीरता से लिया गया है। संबंधित थाना प्रभारी को तुरंत लाइन हाजिर कर दिया गया है और सात दिन के भीतर विभागीय जांच पूरी करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
जांच की ज़िम्मेदारी अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) को सौंपी गई है। पुलिस ने यह भी स्पष्ट किया है कि दोषी पाए जाने पर कठोर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
मानवाधिकारों पर बड़ा सवाल
इस तरह की घटनाएं सिर्फ थाने की दीवारों के भीतर नहीं रह जातीं, बल्कि पूरी व्यवस्था पर सवाल खड़े करती हैं। थर्ड डिग्री टॉर्चर जैसी यह क्रूरता एक बार फिर ये सोचने को मजबूर कर रही है कि क्या पुलिस सुधार केवल फाइलों में सिमटकर रह गए हैं?
जनता में उबाल, सोशल मीडिया पर बहस तेज
वीडियो के वायरल होते ही सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। एक तरफ लोग पीड़ित के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं, वहीं कुछ यूज़र्स इस पर मानवाधिकार आयोग की भी हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं।
बलपूर्वक व्यक्ति की जाने वाली टी का वीडियो देखने के लिए आप क्राइम जंक्शन के ट्विटर चैनल पर विजिट करें।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ