Type Here to Get Search Results !

Bottom Ad

खौफनाक पारिवारिक ट्रेजेडी: 70 साल के ससुर ने कुल्हाड़ी से बहू की हत्या कर खुद दी जान

 उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां एक वृद्ध ससुर ने अपनी बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी और फिर पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानिए इस दिल दहला देने वाली वारदात की पूरी कहानी।



शाहजहांपुर की सन्न कर देने वाली वारदात: बहू की कुल्हाड़ी से हत्या कर ससुर ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जनपद से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने हर किसी को हैरान कर दिया है। कांट थाना क्षेत्र के कुर्रिया गांव में रिश्तों का खून करते हुए एक बुजुर्ग ससुर ने अपनी 30 वर्षीय बहू पर कुल्हाड़ी से हमला कर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी। लेकिन इस त्रासदी का अंत यहीं नहीं हुआ-वारदात के कुछ ही घंटों बाद उसी बुजुर्ग ने खुद भी पेड़ से लटककर अपनी जान दे दी।


सुबह-सुबह सुनाई दी चीखें, फिर मिली लाश


मंगलवार की सुबह गांव के लोग तब स्तब्ध रह गए जब सुमित्रा (30) की लहूलुहान लाश उसके आंगन में पड़ी मिली। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। शुरू में यह माना गया कि ससुर राजपाल सत्या (70) हत्या के बाद फरार हो गया है, लेकिन दोपहर होते-होते मामला और भी भयावह हो गया। गांव से कुछ दूरी पर एक बाग में उसका शव पेड़ से लटका मिला।


शराब और शक-एक जानलेवा मिश्रण


पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी के अनुसार, शुरुआती जांच में पता चला है कि राजपाल शराब का आदी था। पड़ोसियों की मानें तो वह अपनी बहू पर शक करता था और कई बार दोनों के बीच विवाद हो चुका था। हो सकता है कि गुस्से की एक लहर में उसने यह खौफनाक कदम उठाया हो।


बहू अकेली थी, पति बाहर कमाने गया था


सुमित्रा का पति एक ट्रक चालक है और घटना के समय वह काम पर बाहर गया हुआ था। शायद इसी वजह से घर में ससुर-बहू अकेले थे, और इसी दौरान यह भयानक वारदात हुई।


फोरेंसिक टीम जुटी सुरागों की तलाश में


घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने फोरेंसिक टीम को भी बुलाया, जिसने घर से लेकर आत्महत्या वाली जगह तक कई अहम सबूत जुटाए हैं। हत्या में इस्तेमाल हुई कुल्हाड़ी बरामद कर ली गई है और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।


रिश्तों पर दाग छोड़ गई यह घटना


एक ओर जहां यह मामला घरेलू कलह और मानसिक असंतुलन की ओर इशारा करता है, वहीं दूसरी ओर यह भी बताता है कि शक और शराब मिलकर किसी को भी हैवान बना सकते हैं। गांव में अब भी मातम पसरा है और हर कोई यही सवाल कर रहा है,आखिर ऐसा क्या हुआ जो रिश्तों को दरिंदगी में बदल दिया?

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

5/vgrid/खबरे