Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छत से गिरे पति की मौत: पत्नी पर हत्या का आरोप, ससुराल में मचा कोहराम

सुल्तानपुर में एक 40 वर्षीय युवक की छत से गिरकर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक की मां और बहन ने बहू पर धक्का देकर हत्या करने का आरोप लगाया है, जबकि पत्नी ने खुदकुशी का दावा किया है।



सुल्तानपुर में छत से गिरे युवक की मौत, पत्नी पर हत्या का शक, क्या थी 8 साल पुराने रिश्ते की दरार?

सुल्तानपुर (यूपी): शनिवार की रात काशीराम कॉलोनी में एक ऐसा हादसा हुआ, जिसने पूरे मोहल्ले को सन्न कर दिया। 40 वर्षीय दिलशाद की संदिग्ध हालात में छत से गिरकर मौत हो गई। लेकिन इस मौत के पीछे का सच केवल एक हादसा था या सोची-समझी साजिश,अब यही सवाल पूरे शहर में गूंज रहा है।


रात के खाने से शुरू हुआ विवाद, मौत पर खत्म

परिजनों के मुताबिक, दिलशाद ने शराब पीने के बाद पत्नी शन्नो से खाना मांगा। बातों-बातों में झगड़ा इतना बढ़ गया कि दोनों छत तक पहुंच गए। तभी कथित तौर पर पत्नी ने उसे धक्का दे दिया और दिलशाद चार मंज़िल नीचे आ गिरा। आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।


“भाभी ने जानबूझकर धक्का दिया” बहन का आरोप

मृतक की बहन साइमा बानो का दावा है कि यह कोई सामान्य झगड़ा नहीं था, बल्कि एक पूर्व नियोजित घटना थी। "भाभी अक्सर भाई से लड़ती थी। कई बार मारपीट भी हुई। कल हमने अपनी आंखों से देखा कि उसने भाई को छत से धक्का दिया," साइमा ने कहा।


मां ने खोला बहू का राज,“मोबाइल पर किसी और से करती थी बात”

दिलशाद की मां कुरैशा बानो ने भी बहू पर गंभीर आरोप लगाए। उनका कहना है, “पिछले तीन सालों से वह मोबाइल पर किसी अजनबी से घंटों बात करती थी। इसी बात को लेकर हर दिन घर में कलह होती थी। कई बार वह घर भी छोड़ चुकी थी। फिर भी मेरा बेटा उसे माफ करता रहा।”


पत्नी का बचाव "शराबी था, खुद कूद गया"

वहीं दूसरी ओर, पत्नी शन्नो ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि, “मैंने खाना परोसा, लेकिन वो नशे में था। फिर खुद ही छत पर चढ़ गया और अचानक गिर पड़ा। मैं बच्चों के साथ कमरे में थी। मेरी सास और ननद मुझे झूठा फंसा रही हैं।”


8 साल पुराना रिश्ता, 8 मिनट में टूटा

शन्नो और दिलशाद की शादी को 8 साल हो चुके थे। इस दौरान झगड़े, मनमुटाव और फिर मेल-मिलाप का सिलसिला चलता रहा। लेकिन इस बार अंत इतना भयानक होगा, इसका अंदाज़ा किसी को नहीं था।


पुलिस जांच में जुटी, महिला हिरासत में

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शन्नो को हिरासत में ले लिया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जा रही है। अपर पुलिस अधीक्षक अखण्ड प्रताप सिंह ने बताया, “प्रथम दृष्टया यह आपसी विवाद का मामला लग रहा है। हमने केस दर्ज कर लिया है और जांच जारी है।”



Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे