मथुरा में व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की मंदिर से लौटते समय गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने हत्याकांड के पीछे भूमाफियाओं की भूमिका की जांच शुरू की है।
मंदिर से दर्शन कर लौट रहे थे व्यापारी नेता, दो बाइक सवारों ने घेरकर मारी गोली
मथुरा : एक सनसनीखेज वारदात में शहर के व्यापारी नेता हेमेंद्र गर्ग की बुधवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। वह नीलकंठेश्वर महादेव मंदिर से दर्शन कर घर लौट रहे थे, तभी दो बाइक सवार हमलावरों ने उन्हें घेर लिया और सीने में गोली दाग दी। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और गंभीर हालत में उन्हें अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।
अवैध निर्माण की शिकायत बना मौत का कारण?
बताया जा रहा है कि मृतक हेमेंद्र गर्ग ने कुछ दिन पहले मथुरा-वृंदावन मार्ग पर एक अवैध निर्माण को लेकर नगर विकास मंत्री तक को पत्र लिखा था। उन्होंने इसमें आरोप लगाया था कि मथुरा-वृंदावन विकास प्राधिकरण के अफसर कार्रवाई नहीं कर रहे हैं और भूमाफिया बेधड़क निर्माण करवा रहे हैं।
अब आशंका जताई जा रही है कि उनकी हत्या कहीं इसी विवाद से तो जुड़ी नहीं?
वारदात का लाइव CCTV सुराग
गोविंद नगर थाना क्षेत्र में हुई इस वारदात को लेकर पुलिस अब CCTV फुटेज खंगाल रही है। स्थानीय लोगों के अनुसार, हेमेंद्र गर्ग रोज मंदिर दर्शन के बाद पैदल लौटते थे। बुधवार की रात करीब 10:30 बजे जैसे ही वह मोक्षधाम के पास पहुंचे, बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उन्हें रोका और गोली मारकर फरार हो गए।
SSP ने बनाई 4 टीमें, परिवार में कोहराम
घटना के बाद वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हत्याकांड के खुलासे के लिए चार अलग-अलग टीमें बनाई हैं। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और वारदात से जुड़े सभी एंगल पर जांच की जा रही है।
परिवार में मातम पसरा है, और मथुरा का व्यापारी समाज भी सकते में है। लोग इसे एक सुनियोजित हत्या बता रहे हैं और दोषियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं।
एसएसपी बोले: गोविंद नगर इलाके में बाइक सवार बदमाशों ने रात के लगभग 10:00 बजे युवक को गोली मार कर घायल कर दिया, तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां मौत हो गई। मृतक के भाई के शिकायती पत्र पर मुकदमा दर्ज किया गया है। जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ