अलीगढ़ के बरला में दो मोटरसाइकिल सवार हादसे के शिकार हो गए, जिसमें तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में मां बेटी गंभीर हैं।
उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में दो मोटरसाइकिल सवार की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। वही मोटरसाइकिल सवार मां बेटी गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार के देर शाम लगभग 7:00 बजे बरला थाना क्षेत्र अंतर्गत नानऊ-छर्रा मार्ग स्थित पहाड़ीपुर गांव के पास दो बाइक सवार आमने-सामने टकरा गए, जिससे तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। दुर्घटना में घायल मां बेटी को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से परिजन निजी चिकित्सालय लेकर चले गए।
ससुराल से लौट रहा था परिवार
पहाड़ीपुर गांव के रहने वाले अमरचंद पुत्र कन्हैयालाल शादी समारोह में शामिल होने के लिए अपने ससुराल गोधनपुर गए हुए थे, जहां से पत्नी और बच्चों सहित वापस अपने घर लौट रहे थे, अमरचंद जब अपने गांव पहुंचने वाले थे उससे पहले गौरंग शीतगृह के पास हादसे के शिकार हो गए।
पेमेंट लेकर लौटने के दौरान हादसा
अकराबाद थाना क्षेत्र के कौड़िया गंज के रहने वाले मुकुल और गुड्डू पंडित ईंट भट्टों पर सामान सप्लाई करने का काम करते हैं, किसी ईंट भट्ठे से 27 हजार रुपए भुगतान लेकर वापस लौट रहे थे, तभी उनके साथ हादसा हो गया।
हवा में उछल गए बाइक सवार
हादसे के बाद बाइक सवार पांचो लोग घटनास्थल से अलग-अलग पड़े मिले, जिससे यह आशंका व्यक्त की जा रही है कि दुर्घटना बहुत जबरदस्त थी। तेज रफ्तार से दोनों मोटरसाइकिल की दुर्घटना में बाइक सवार उछलकर अलग-अलग जा गिरे है।
तीन की मौत दो घायल
इस हादसे में ससुराल से लौट रहे अमरचंद, ईंट भट्ठे से लौट रहे मुकुल और गुड्डू पंडित की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई है। वही अमरचंद की पत्नी बेबी और पुत्री काव्या गंभीर रूप से घायल हो गई है। जिसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छर्रा में भर्ती कराया गया, जहां दोनों की स्थिति को गंभीर देखते हुए, परिजन निजी अस्पताल लेकर चले गए।
बोले सीओ
मामले में बरला पुलिस क्षेत्राधिकारी गर्वित सिंह ने बताया कि हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई है, मृतकों के शव को पीएम के लिए भेजा गया है। दुर्घटना में घायल मां बेटी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यातायात व्यवस्था सामान्य है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ