गोंडा के इटियाथोक में एक युवक ने दया भाव दिखाने वाली किशोरी का गलत नीयत से हाथ पकड़ लिया, जिससे उसने हल्ला गुहार मचा दिया, पहुंची भीड़ ने युवक को लात घुसे से पिटाई करके पुलिस को सौंप दिया, युवक की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
कृष्ण मोहन
उत्तर प्रदेश के गोंडा जनपद अंतर्गत इटियाथोक थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली किशोरी का बदनीयती से हाथ पकड़ कर युवक खींचने लगा, जिससे किशोरी चीखने लगी। उसकी आवाज सुनकर खेतों में काम करने वाले लोग दौड़ पड़े। देखते ही देखते दर्जनों लोगों की भीड़ जमा हो गई, युवक को रस्सी से बांधकर जमकर पीटा गया।
क्या है पूरा मामला
इटियाथोक प्रभारी निरीक्षक के मुताबिक शनिवार को थाना क्षेत्र के गांव के रहने वाले लोग खेत में गन्ने की गुड़ाई कर रहे थे, शाम के लगभग 4:00 बजे उनकी 11 वर्षीय लड़की घर वालों को खेत में पानी देने जा रही थी, इसी दौरान साईकिल सवार आरोपी युवक उसे रास्ते में मिल गया। उसने पीने के लिए पानी की मांग कर दी। किशोरी ने बेझिझक युवक को पीने के लिए पानी का बोतल दे दिया।
बदनीयती से पकड़ा हाथ
इंस्पेक्टर ने बताया कि किशोरी की मां के मुताबिक आरोपी ने पानी पीने के बाद किशोरी के हाथ को पकड़कर खींचने लगा। जिससे किशोरी चिल्लाने लगी। बेटी की आवाज सुनकर खेत में मौजूद मां और आसपास के खेतों में काम करने वाले लोग दौड़ पड़े।
पकड़ कर पीटा
लोगों को अपनी तरफ आता हुआ देखकर आरोपी साइकिल से भाग निकला, लेकिन उसके पीछे खेत में काम करने वाले लोग हल्ला गुहार मचाते हुए दौड़ते रहे, आवाज गांव वालों को भी मिली, तब उन्होंने रास्ते में रोक कर युवक को पकड़ लिया।
रस्सी से बांधकर पिटाई
पकड़े गए आरोपी को ग्रामीणों ने जमकर पीट दिया, लात मुक्का घुसा से पिटाई करते हुए, जमकर धुनाई की। मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है।
मुकदमा दर्ज
किशोरी के मां की शिकायत पत्र पर इटियाथोक पुलिस ने आरोपी के खिलाफ 126(2)/74 BNS व 9M/10 POCSO ACT मुकदमा दर्ज कर जेल रवाना कर दिया है।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में इटियाथोक थाना प्रभारी शेषमणि पाण्डेय ने बताया कि धानेपुर थाना क्षेत्र के खिरभारी गांव में रहने वाले मजीद उर्फ ननके पुत्र मोहम्मद सलीम को गिरफ्तार कर न्यायालय भेजा गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ