अंबेडकर नगर के अहरौली के प्राथमिक विद्यालय में दो युवकों का मिला शव, लोगों ने जताई हत्या की आशंका, एक युवक का शव पेड़ से लटक रहा था तो दूसरे का जमीन पर था पड़ा।
उत्तर प्रदेश के अंबेडकर नगर के भिऊरा प्राथमिक विद्यालय में दो युवकों का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। घटनास्थल का पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने जायजा लिया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार के सुबह अहिरौली थाना क्षेत्र अंतर्गत भिऊरा परिषदीय विद्यालय के कैंपस में लगे पेड़ से एक युवक का शव लटकता हुआ पाया गया, वहीं दूसरे युवक का शव जमीन पर पड़ा हुआ था। मामले की जानकारी मिलते ही अहिरौली थाना प्रभारी सुनील कुमार पांडे दलबल के साथ मौके पर पहुंच गए। मौके से साक्ष्य जुटाते के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाई गई। पुलिस मामले के जांच में जुटी हुई है।
हत्या की आशंका
लोगों को आशंका है कि दोनों युवकों की कहीं और हत्या करके विद्यालय कैंपस में शव डाल दिया गया है। लोगों का कहना है कि यदि यहां पर किसी प्रकार से वाद विवाद की नौबत आती, तो लोगों को आवाज व चीख पुकार सुनाई पड़ती, लेकिन ऐसा न होने से स्पष्ट है कि वारदात को अंजाम देने के बाद शव को विद्यालय परिसर में डाल दिया गया है।
नहीं हो सका शिनाख्त
मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों से दोनों युवकों की पहचान करवाने की कोशिश की, लेकिन दोनों की पहचान नहीं हो सकी है। घटना स्थल के पास वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन था, वहां आए बारातियों और रिश्तेदारों, पास के ईंट भट्ठे के मजदूर से भी जानकारी ली गई, लेकिन दोनों युवकों की पहचान नहीं हो सकी।
पहचान होने तक हत्या का रहस्य बरकरार
पुलिस की मानें तो जब तक दोनों मृतकों की पहचान नहीं हो जाती, तब तक हत्या के कारण का पता लगाना मुश्किल है, हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और फोरेंसिक जांच से हत्या के तरीके का पता चल जाएगा।
बोले एसपी
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक केशव कुमार ने बताया कि विद्यालय में हैंगिंग अवस्था में मिले दोनों शव की पहचान करवाने की कोशिश की जा रही है। घटना से संबंधित सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच की जाएगी। दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ