अमेठी के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र में चारपाई की मांग पर भड़क गया ससुर, गहराया विवाद पहुंचा पुलिस स्टेशन, नहीं हुई दुल्हन की विदाई,
उत्तर प्रदेश की अमेठी में शादी के विदाई के दौरान अजीबोगरीब विवाद देखने को मिला है। यहां दहेज नहीं थोड़ी देर आराम करने के लिए मांगी गई चारपाई की बात सुनते ही ससुर भड़क गया। विवाद इतना बढ़ा कि मौके पर पुलिस बुलानी पड़ गई, बात नहीं सुलझी तो दूल्हा समेत बाराती थाने पहुंच गए।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को सुबह शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के जौदिल मऊ गांव के रहने वाले सोहनलाल रैदास के बेटी निशा की विदाई होनी थी, लेकिन विदाई के दौरान महज मामूली बात पर विवाद इतना बढ़ गया कि रिश्तेदारों और ग्रामीणों के समझाने से नहीं सुलझा। तब मामले में हस्तक्षेप के लिए डायल 112 पुलिस को फोन करना पड़ा, लेकिन दुल्हन के पिता को समझाने में पीआरबी के जवान भी असफल रहे। अंततः दूल्हे पक्ष के लोगों ने स्थानीय पुलिस में पहुंच कर गुहार लगाई।
चारपाई से बखेड़ा
शुक्रवार को भाले सुल्तान शहीद स्मारक क्षेत्र के शादीपुर गांव के रहने वाले तिलक राम विवाह करने के लिए सोहनलाल के घर पहुंचे थे। सोहनलाल ने बारातियों के खातिरदारी और मेहमान नवाजी में कोई कोर कसर नहीं छोड़ा, शादी का कार्यक्रम पूरा होते-होते पूरी रात गुजर गई। सुबह विदाई के समय चारपाई विवाद का जड़ बन गई। बताया जाता है कि पूरी रात जागने के बाद विदाई से कुछ देर पहले दूल्हे ने आराम करने के लिए चारपाई की मांग कर दी थी। जिससे दुल्हन का पिता भड़क उठा। उसने चारपाई देने से इनकार करते हुए बिना दुल्हन के बारात वापस लेकर जाने को कह दिया।
बारातियों और घरातियों में हड़कंप
ससुर के नाराजगी से बाराती और घराती सहम गए, लोगों ने सोहनलाल को समझाने का प्रयास किया, लेकिन वह नहीं माना, उसने कहा कि जब बेटी की विदाई करने से इनकार कर दिया है तो नहीं करेंगे। फिर बारातियों ने डायल 112 को सूचना देकर मदद की गुहार लगाई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उसे समझाने का प्रयास किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। थक हार कर टीम वापस लौट गई।
पुलिस में शिकायत
विदाई की बात नहीं बनने पर दूल्हे का पिता बारातियों सहित थाने पहुंच गया। घटनाक्रम से अवगत करवाते हुए स्थानीय पुलिस में दुल्हन के पिता के खिलाफ विदाई ना करने के बाबत शिकायती पत्र दिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में शुकुल बाजार थानाध्यक्ष दयाशंकर मिश्र ने बताया कि शिकायती पत्र मिला है, जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ