सीबीआई ऑफिस में सहायक उप निरीक्षक पर धनुष बाण से हमला, हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल | CRIME JUNCTION सीबीआई ऑफिस में सहायक उप निरीक्षक पर धनुष बाण से हमला, हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सीबीआई ऑफिस में सहायक उप निरीक्षक पर धनुष बाण से हमला, हमले का सीसीटीवी फुटेज वायरल

लखनऊ के सीबीआई ऑफिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर धनुष बाण से हमला, लोहे के तीर से मारकर दरोगा को किया घायल, मामले का वीडियो वायरल, दरोगा की स्थिति गंभीर। 

Lucknow CBI karyalay per Dhanush baan se hamla, daroga ko Dhanush baan maar se maar kar Kiya Ghayal, CBI office mein daroga Virendra Singh par hamla


उत्तर प्रदेश के राजधानी मुख्यालय लखनऊ के सीबीआई ऑफिस में असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर पर धनुष बाण व हमले का सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। धनुष बाण के हमले से घायल दरोगा को इलाज के लिए सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 23 मई को कार्यालय सुरक्षा में तैनात एएसआई वीरेंद्र सिंह पर धनुष बाण से आरोपी ने हमला बोल दिया। इस दौरान उसने एक के बाद एक पांच तीर मारे। 4 तीर एएसआई वीरेंद्र सिंह के शरीर के अलग-अलग हिस्सों में लगा, लेकिन एक तीर उनके छाती में लग गई। जिससे सहायक दरोगा गंभीर रूप से घायल हो गए। गंभीर दशा में उन्हें सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कार्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


कौन है आरोपी

बताया जाता है कि लगभग 50 वर्षीय दिनेश मुर्मू मानसिक रूप से बीमार है। वह अपने झोले में धनुष बाण रखा था। जिसके तीर लोहे के थे, उसने अचानक झोले से धनुष बाण निकाला और एकाएक हमला बोल दिया। अनुमान लगाया जा रहा है कि लोहे के तीर पर कुछ केमिकल लगा हुआ था, जिसके कारण से वह घातक सिद्ध हुआ। देखिए वायरल वीडियो 👇



क्यों किया हमला 

दरअसल, वीरेंद्र सिंह सुरक्षा में मौजूद थे, इसी दौरान दिनेश मुर्मू सीबीआई ऑफिस के गेट के सामने खड़ा हो गया। इसके बाद वह ऑफिस में आना चाहता था, लेकिन वीरेंद्र सिंह ने उसे रोकते हुए पूछताछ की, आने का कारण स्पष्ट न होने के वजह से उन्होंने दिनेश को भगा दिया। गेट से वापस लौटने के बाद उसने झोले से लोहे के तीर के साथ धनुष निकाला, जिससे ताबड़तोड़ वार कर दिया।


क्या कहती है हजरतगंज पुलिस 

मामले में हजरतगंज पुलिस का कहना है कि 23 मई को व्यक्ति सीबीआई कार्यालय में बार-बार प्रवेश करने का प्रयास कर रहा था। पुलिस कर्मियों के द्वारा रोका गया, जिससे नाराज होकर उसने हमला कर दिया। जिसे तत्काल स्थानीय पुलिस के द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है। मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा जा चुका है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com