ई रिक्शा चालक ने पत्नी के साथ मिलकर की थी हत्या, पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा | CRIME JUNCTION ई रिक्शा चालक ने पत्नी के साथ मिलकर की थी हत्या, पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

ई रिक्शा चालक ने पत्नी के साथ मिलकर की थी हत्या, पति-पत्नी को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा

लखनऊ के सरोजनी नगर में प्रेमिका ने पति के साथ मिलकर की थी प्रेमी की हत्या, बेहोश करने के बाद सुलाया मौत की नींद।

Lucknow mein yuvak ke hatya ka mamla, Arpit yadav hatyakand khulasa, Prem prasang mein Arpit ki hatya, e riksha chalak ke patni se Prem prasang


उत्तर प्रदेश के लखनऊ पुलिस ने युवक की हत्या के मामले में पति-पत्नी को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया है। पति पत्नी ने मिलकर बदनामी के डर से प्रेमी की हत्या कर दी थी। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक पुलिस कमिश्नरेट लखनऊ के सरोजनी नगर पुलिस ने तपोवन नगर आजाद नगर में युवक अर्पित यादव के हत्या का खुलासा करते हुए प्रेमिका और उसके पति को गिरफ्तार किया है।


भाई ने दर्ज कराया था मुकदमा 

सरोजनी नगर के फर्रुखाबाद चिल्लावाँ तीन नम्बर के रहने वाले मुलायम सिंह यादव पुत्र स्वर्गीय सूरजपाल यादव ने 21 मई को अपने छोटे भाई अर्पित यादव की मौत के बाबत हत्या का मुकदमा दर्ज करवाते हुए कहा था कि 20 मई को उसका भाई तपोवन नगर आजाद नगर के अपने प्लाट पर गया हुआ था। फूफा मिश्रीलाल से अर्पित की छोटू मौर्य के घर बेहोश होने की जानकारी मिली थी। जहां से अर्पित को तत्काल लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए जांच पड़ताल शुरू कर दिया था।


पति-पत्नी गिरफ्तार 

मामले में पुलिस ने मूल रूप से अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बाबूजी का पुरवा के रहने वाला दंपति वर्तमान में तपोवन नगर के रहने वाले राजकुमार उर्फ छोटू मौर्य पुत्र राम फेर मौर्य, और सुमन मौर्य पत्नी राजकुमार मौर्य को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की। जिससे मामले का खुलासा हो गया। दोनों आरोपियों ने हत्या के बाबत अपना जुर्म कबूल करते हुए चौंकाने वाली बात बताई है।


प्रेम प्रसंग बना विवाद की वजह 

पुलिस के पूछताछ में आरोपी पति-पत्नी ने बताया कि मृतक अर्पित का घर के सामने प्लाट है, जिसमें वह गौ पालन करता था। राजकुमार ई रिक्शा चलाता था, जिसके कारण वह सुबह से लेकर शाम तक घर से बाहर रहता था, इसी दौरान सुमन का उससे अवैध संबंध हो गया। जिसकी जानकारी जब पति राजकुमार को हुई तब पति-पत्नी में विवाद होने लगा। जिससे आए दिन मारपीट की नौबत आने लगी। दोनों के संबंध की बात धीरे-धीरे फैल रही थी, जिससे बदनामी का डर सताने लगा।


नींद में पहुंचा कर हत्या

आरोपी पति पत्नी ने बताया कि अर्पित के कारण बदनामी का डर बढ़ता ही जा रहा था। जिस दिन यह बात पूरे समाज में फैल जाती किसी को मुंह दिखाने के काबिल नहीं रहते। इसलिए अर्पित के पानी में नींद की गोली मिलाकर पिला दी। जब वह बेहोश हो गया तब तकिए से मुंह दबा करके हत्या की घटना को अंजाम दिया।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com