बहराइच के नगर कोतवाली क्षेत्र में युवती ने मनचले को ताबड़तोड़ थप्पड़ और चप्पल से पिटाई कर दी। पूरा मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है। जो सोशल मीडिया के सुर्खियों में है।
उत्तर प्रदेश में बहराइच जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र के एक दुकान के पास का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवती ने मनचले युवक की ताबड़तोड़ धुनाई कर दी है।
थप्पड़ की बौछार के बाद जड़े चप्पल
वायरल हो रहे वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है कि युवती शोहदे को प्रति सेकंड के रफ्तार से थप्पड़ की बौछार करते हुए नजर आ रही है, वीडियो में 5 सेकंड के भीतर युवती लगातार पांच थप्पड़ लगाती है, छठवें सेकंड में वह अपने हाथ में चप्पल ले लेती है। जिससे एक के बाद एक दनादन चप्पल से चार बार धुनाई करती है।
देखने वालों की भीड़
युवक की पिटाई होते देख राहगीरों की भीड़ जमा हो जाती है, उधर मार खाने के बाद युवक मौके से चुपचाप निकल लेता है।
भीड़भाड़ वाले इलाके का वीडियो
देखने से स्पष्ट है कि वीडियो में भारी ट्रैफिक है, लोगों का लगातार आवागमन बना हुआ है। मामला नगर कोतवाली क्षेत्र के भीड़भाड़ वाले इलाके छोटी बाजार चौराहे से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है।
लोगों की प्रक्रियाएं
वीडियो सोशल मीडिया पर आने के बाद लोगों की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। लोग युवती के साहस को लेकर सराहना कर रहे हैं, एक यूजर ने कमेंट करते हुए कहा कि समाज की सभी युवतियों में शोहदों को सबक सिखाने का जज्बा होना चाहिए।
एक अन्य यूजर ने कहा कि समाज की सभी लड़कियों को इस युवती सबक लेना चाहिए। जिससे ऐसे मनचलों को समय-समय पर सबक सिखाया जा सके। देखिए वीडियो 👇
बहराइच में युवती ने मनचले की कर दी पिटाई, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना, नगर कोतवाली क्षेत्र के छोटी बाजार चौराहे का मामला pic.twitter.com/tGI6yfbFTW
जांच शुरू
वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद पुलिस ने संज्ञान लिया है। मामले में बहराइच पुलिस का कहना है कि संबंधित वीडियो के जांच के लिए स्थानीय पुलिस को निर्देशित किया गया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ