प्रतापगढ़ के महोखरी में पुरानी जमीनी लड़ाई खून खराबे में तब्दील हो गई, बुलडोजर की आवाज सुनते ही युवक का खून खौल उठा, उसने लाइसेंसी बंदूक उठाकर गोली चला दी, जिससे युवक की मौत हो गई। महिला गंभीर रूप से घायल है।
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पट्टी थाना क्षेत्र के महोखरी गांव में गुरुवार सुबह एक पुराना जमीनी विवाद खून-खराबे में बदल गया। विवादित जमीन पर जेसीबी मशीन चलाना एक युवक को भारी पड़ गया। बात इतनी बढ़ी कि विरोध कर रहे परिवार के एक युवक ने फायरिंग शुरू कर दी। इस घटना में एक 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसकी चाची को भी गोली मार दी गई, जो गंभीर रूप से घायल हैं।
बताया जाता है कि महोखरी गांव के रहने वाले राम कैलाश के तीन बेटों में सबसे छोटा बेटा अमन व बड़ा बेटा अंकित गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे अपने पुश्तैनी भूमि पर निर्माण कार्य शुरू करवा रहे थे। जैसे ही जेसीबी ने काम शुरू किया, पड़ोसी रविंद्र नाथ दूबे के परिवार से विवाद खड़ा हो गया।
तभी गुस्से में आकर रविंद्र के बेटे चार्ली दूबे ने अपनी लाइसेंसी बंदूक निकाली और सीधे अमन पर फायर कर दिया। गोली लगते ही अमन जमीन पर गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। हमले से संतुष्ट न होकर चार्ली ने घर में घुसकर अमन की चाची सरिता देवी पत्नी शिव कैलाश पर भी गोली चला दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। सरिता को परिजन तुरंत प्रतापगढ़ के जिला अस्पताल ले गए, जहां उनकी हालत चिंताजनक बताई जा रही है।
घटना की सूचना पर क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर भारी पुलिस के साथ एएसपी, सीओ और पट्टी के एसडीएम तनवीर अहमद पहुंचे। कई थानों की फोर्स गांव में तैनात कर दी गई है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ शुरू कर दी है।
पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने खुद मौके पर पहुंचकर घटनाक्रम की समीक्षा की और पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीमें गठित कर दी गई हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। गांव में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है, लेकिन पुलिस चौकसी के साथ स्थिति को नियंत्रण में बनाए हुए है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ