छपिया में आम के पेड़ से लटकता मिला शव, 2 दिन से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुआ था युवक | CRIME JUNCTION छपिया में आम के पेड़ से लटकता मिला शव, 2 दिन से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुआ था युवक
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

छपिया में आम के पेड़ से लटकता मिला शव, 2 दिन से रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हुआ था युवक

छपिया में दो दिन पहले घर से अचानक निकला युवक वापस घर नहीं पहुंचा, क्षेत्र के आम के बाग पेड़ से लटकता हुआ शव पाया गया, पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।



कृष्ण मोहन 

यूपी में गोंडा जिले के छपिया थाना क्षेत्र में एक युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान छपिया थाना क्षेत्र के सिंगार घाट में रहने वाले 45 वर्षीय मोहम्मद फजल पुत्र मुंशीरजा के रूप में हुई है।

घर से निकलने के बाद स्विच ऑफ 

मृतक की पत्नी कुतुब निशा के मुताबिक फजल 6 मई को घर से निकलने के बाद रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गया था, खोजबीन के दौरान बार-बार फोन किया गया लेकिन जवाब नहीं मिला, रात के 12:00 बजे के बाद मोबाइल का स्विच ऑफ मिलने लगा।


विद्यालय के पास मिला शव 

दो दिनों की खोजबीन के बाद बृहस्पतिवार को परिजनों ने गांव के उत्तर दिशा में स्थित एक प्राथमिक विद्यालय के पास राम मूरत के बगीचे में आम के पेड़ से लटकता हुआ शव पाया। मामले में मृतक की पत्नी कुतुबुन के फौती सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। घटना की बारीकी से जांच के लिए मौके पर फॉरेंसिक टीम भी बुलाई गई। पत्नी ने मृतक पति को मानसिक तनाव में रहने की आशंका जताई है। 

ससुराल में रहता था युवक

बताया जाता है कि मृतक मोहम्मद फजल मूल रूप से बभनजोत ब्लॉक के कमालपुर गांव का रहने वाला है, लेकिन शादी के बाद ससुराल की संपत्ति मिलने के बाद वह श्रृंगार घाट में रहता था।

 विदेशी है बड़ा लड़का 

मोहम्मद फजल की पत्नी कुतुब निशा अपने मायके में पुत्री हुमैरा, बेटे अनस और पति के साथ रहती थी। सबसे बड़ा बेटा मोहम्मद शनीफ रोजी रोजगार के सिलसिले में दुबई रहता है।

 बोले इंस्पेक्टर 

मामले में छपिया थाना अध्यक्ष संजीव वर्मा ने दूरभाष पर बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है, जिला मुख्यालय से पहुंची टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाया है, छानबीन की जा रही है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे