देवरिया में करंट के चपेट में आने से तीन की मौत, टिन शेड लगाने के दौरान हुआ हादसा, घायलों का इलाज जारी, डीएम एसपी ने अस्पताल पहुंचकर जाना हाल।
उत्तर प्रदेश के देवरिया में एक दुखद हादसे में तीन युवकों की दर्दनाक मौत हो गई, पांच युवक झुलस कर गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनका इलाज जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने घायलों से मिलकर उनका हाल-चाल जाना।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को लार थाना क्षेत्र के जनुवा गांव में करंट के चपेट में आने से 8 युवक झुलसकर घायल हो गए। उन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों ने दम तोड़ दिया।
कैसे हुआ हादसा
बताया जाता है कि गांव के रहने वाले कृष्ण मुरारी पांडे के घर टिन शेड लगाया जा रहा था, जो लोहे के पोल के करीब था, शेड को सेट करने के दौरान लोहे का पाइप तार से टच हो गया। जिससे आठ लोग झुलसकर घायल हो गए। दुर्घटना होते ही कोहराम मच गया। मौके पर मौजूद लोगों ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। लेकिन रास्ते में ही तीन युवकों की मौत हो गई।
गांव में छाया मातम, डीएम में जाना हाल
एक साथ तीन तीन युवकों की मौत से गांव में मातम छा गया, वहीं परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक और जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने तत्काल अस्पताल पहुंचकर घायलों का हाल जाना। चिकित्सकों को बेहतर से बेहतर इलाज और व्यवस्था देने के लिए निर्देशित किया।
घायल रेफर
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से बलिया भागलपुर गांव के रहने वाले वेद प्रकाश पांडे, अजय रजत, जयशंकर शर्मा, त्रिभुवन पांडे और कृष बिहारी पांडे को तत्काल प्राथमिक उपचार देकर जिला मुख्यालय रेफर कर दिया गया है। जहां उनका इलाज जारी है।
तीन युवकों की मौत
हादसे में गांव के रहने वाले पवन कुशवाहा पुत्र राम प्रवेश, मोनू पुत्र कृष्ण बिहारी पांडेय और शिवम् पुत्र भरत की मौत हो गई। बताया जाता है कि तीनों युवाओं ने अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया था। हादसे की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
बोली डीएम
मामले में जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने बताया कि बिजली के पोल के पास शेड लगाने के दौरान एक पाइप तार से छू गया, जिससे दुखद हादसा हो गया। आठ लोग झुलस गए, जिसमें पांच लोगों का इलाज जारी है, तीन लोगों की मृत्यु हो चुकी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ