लखनऊ के मोहनलालगंज में मुस्कान बानो हत्याकांड का खुलासा, भांजे के साथ मिलकर पति ने की हत्या, पत्नी के चरित्र पर शक करता था पति, पत्नी की हत्या कर दिया था एक्सीडेंट का रूप। जानिए क्या है पूरा मामला
उत्तर प्रदेश में लखनऊ की मोहनलालगंज पुलिस ने मुस्कान बानो हत्याकांड का खुलासा करते हुए उसके पति, भांजे और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ के मोहनलालगंज पुलिस ने मुस्कान बानो हत्या का खुलासा करते हुए उसके पति, भांजे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। भांजे को लालच देकर पति ने अपने प्लान में शामिल करके वारदात को अंजाम दिया था।
घटना में कंफ्यूजन
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, 20 मई को मोहनलालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत उद्वत खेड़ा में मुस्कान को चाकू मारकर हत्या की गई थी। इसके बाद एक्सीडेंट का रूप देने का प्रयास किया गया था। हुआ कुछ नहीं था कि पत्नी को इलाज करवाने के बहाने उसे उन्नाव लेकर गया था, वहां से लौटने के बाद सुनियोजित तरीके से वारदात को अंजाम दिया था। थोड़ी देर के लिए महिला के मौत को लेकर कन्फ्यूजन पैदा हुआ था, लेकिन पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर पूरे मामले से पर्दा उठ गया। जिससे स्पष्ट हो गया कि महिला की मौत दुर्घटना में नहीं बल्कि धारदार हथियार से गोदकर की गई है।
पहले भी किया प्रयास
पत्नी पर बेवफाई की शक में आसिफ ने उसको जान से मारने के लिए कई बार प्लान बनाया, लेकिन फंस जाने के भय से वारदात को अंजाम देने से पीछे हट जाता था, कामयाबी न मिलने पर उसने घटना में भांजे और उसके नाबालिग दोस्त को शामिल किया।
भांजे को बड़ा लालच
वारदात को अंजाम देने के लिए आसिफ ने अपने भांजे मन्ना को शामिल करते हुए कहा कि सुनियोजित तरीके से काम पूरा हो जाने पर एक लाख रुपए दूंगा। मामा के लालच देने पर भांजे ने घटना को अंजाम देने के लिए अपने एक नाबालिग दोस्त को भी शामिल कर लिया।
बीती रात तीनों की रफ्तार
मामले में डीसीपी दक्षिणी ने बताया कि मामले में जांच करते हुए मोहनलालगंज पुलिस ने बीती रात मृतका के पति आसिफ, भांजे मन्ना और उसके नाबालिग दोस्त को गिरफ्तार कर उनके निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त हथियार चाकू, मृतका की टूटी हुई चूड़ियों के टुकड़े, खून लगा हुआ आसिफ का शर्ट बरामद कर लिया गया है।
हत्या का वास्तविक कारण
दरअसल, मुस्कान बानो के पति आसिफ को पत्नी पर अवैध संबंध को लेकर शक था, उसे लग रहा था कि उसकी पत्नी उसके गैरमौजूदगी में किसी अन्य पुरुष से बात करती है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच आए दिन विवाद हुआ करता था। इसके बाद आशिक ने खौफनाक वारदात को अंजाम देने का मन बना लिया था। पुलिस के पूछताछ में आसिफ ने अपना गुनाह कबूल किया है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ