गोंडा: रेलवे ट्रैक के पास तालाब में उतराता मिला चांदनी का शव | CRIME JUNCTION गोंडा: रेलवे ट्रैक के पास तालाब में उतराता मिला चांदनी का शव
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा: रेलवे ट्रैक के पास तालाब में उतराता मिला चांदनी का शव

गोंडा में इटियाथोक के हरैया झूमन में 20 वर्षीय युवती का शव तालाब में उतराता मिला, मानसिक रूप से बीमार चल रही थी युवती, कल बहन के साथ निकलने के बाद रहस्यमय हुई थी गायब।

फाइल फोटो इटियाथोक की चांदनी बानो


कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में 20 वर्षीय युवती का गांव के पास स्थित तालाब में उतराता हुआ शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। ग्राम प्रधान के सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शुक्रवार के दोपहर इटियाथोक थाना क्षेत्र के हरैया झूमन गांव के रहने वाले शकील अहमद की 20 वर्षीय पुत्री चांदनी बानो का शव गांव के पास स्थित रेलवे ट्रैक के किनारे तालाब में उतराता हुआ पाया गया। मामले की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया, रोते बिलखते हुए परिजन तालाब की ओर दौड़ पड़े। महज कुछ ही देर में तालाब के पास पूरा गांव पहुंच गया। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया।

Gonda ke itiyathok mein talab mein yuwati ka shav milne se hadkamp, talab mein shav, talab mein Chandni Bano ka shav, talab mein doob kar yuvti ki maut,


कल से लापता थी युवती

बताया जाता है कि चांदनी अपनी बहन के साथ गुरुवार के सुबह तालाब की तरफ गई हुई थी। बहन आगे आगे चल रही थी जबकि चांदनी पीछे थी, इसी दौरान वह रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। थोड़ी देर बाद बहन ने देखा तो चांदनी उसके साथ नहीं थी। चांदनी के गायब होने की जानकारी जब परिवार के लोगों को पता चली तो लोग परेशान हो गए, खोजबीन शुरू की लेकिन उसका कोई पता न चला।


पुलिस से लगाई गुहार 

चांदनी का सुराग नहीं लगने पर परिजन स्थानीय पुलिस में पहुंचे थे, जहां उन्होंने उसके अचानक से गायब हो जाने की सूचना उपलब्ध कराई थी। इसके बाद अलर्ट हुई पुलिस युवती के खोजबीन में जुटी ही थी, तब तक उसका शव तालाब में मिलने की जानकारी मिल गई।


मानसिक बीमार, दुआओं से इलाज 

चांदनी के बारे में बताया जा रहा है कि वह बीते कुछ दिनों से मानसिक रूप से परेशान चल रही थी, परिजन किसी प्रकार का साया होने की आशंका में बहराइच के एक मजार पर लगातार दुआ ताबीज करवा रहे थे। लेकिन वह अभी तक अपनी समस्या से उबर नहीं पाई थी।


जांच पड़ताल शुरू 

ग्राम प्रधान से मामले की जानकारी मिलते ही इटियाथोक पुलिस दलबल के साथ मौके पर पहुंच गई। जांच पड़ताल के लिए फॉरेंसिक टीम बुलाकर साक्ष्य संकलन किया गया। मृतका के शव को तालाब से बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। 


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में थानाध्यक्ष शेषमणि पांडे ने दूरभाष पर बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मृतका मानसिक रूप से परेशान थी। झाड़ फूंक के जरिए इलाज हो रहा था। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com