गोंडा के मनकापुर पुलिस ने बीए की छात्रा से रेप के आरोपी को किया गिरफ्तार, आरोपी ने घर में घुसकर किया था रेप, आपत्तिजनक वीडियो बनाकर छात्रा की तुड़वाई शादी।
उत्तर प्रदेश के गोंडा में बीए की छात्रा से रेप के आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी ने छात्रा को जंगल में ले जाकर बलात्कार किया था। इसके बाद घर में भी घुसकर रेप को अंजाम दिया था।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक मनकापुर पुलिस ने रेप के आरोपी छपिया थाना क्षेत्र के गड़रही के मजरे भरपुरवा गांव के रहने वाले विकास प्रजापति पुत्र चन्दु उर्फ नन्दलाल प्रजापति को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ छात्रा ने विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया था।
क्या है पूरा मामला
दरअसल, बीए की छात्रा का आरोपी युवक से प्रेम प्रसंग चल रहा था। इस दौरान युवक ने छात्रा की आपत्तिजनक वीडियो बनाकर रख लिया था। हाल ही में छात्रा के पिता ने शादी तय कर दी थी। जिसको लेकर युवक ने आपत्ति जताते हुए होने वाला रिश्ता तोड़ने की बात कही थी। लेकिन, छात्रा उसकी बात नहीं मानी, तब आरोपी युवक ने छात्रा के होने वाले पति को उसकी आपत्तिजनक फोटो और वीडियो भेज दी। जिससे उसका होने वाला रिश्ता टूट गया।
जान माल की धमकी और रेप का मुकदमा
मामले में छात्रा ने आरोपी के खिलाफ जान से मारने की धमकी, जाति सूचक गाली गलौज, घर में घुसकर रेप, तमंचा दिखाकर भय पैदा करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।
बल्लीपुर से गिरफ्तार
मुखबिर खास के जरिए मनकापुर कोतवाली पुलिस को आरोपी के बारे में जानकारी मिली तुरंत ही आरोपी को पकड़ने के लिए वरिष्ठ उप निरीक्षक उमेश सिंह, उप निरीक्षक योगेश यादव, हेड कांस्टेबल रवीश कुमार और कांस्टेबल अमर सिंह रवाना हो गए। आरोपी को बल्लीपुर से मसकनवा रोड बल्लीपुर पेट्रोल पम्प से लगभग 100 मीटर आगे से गिरफ्तार कर लिया।
बोले इंस्पेक्टर
मामले में मनकापुर कोतवाल मनोज कुमार पाठक ने बताया कि गिरफ्तार कर न्यायालय रवाना किया गया है।
इसे भी पढ़ें संबंधित खबर: मनकापुर में तमंचे के बल पर प्रेमी ने किया रेप
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ