जौनपुर में बेखौफ गौतस्करों ने पुलिस जवान को रौंदकर मार डाला, गौ तस्कर का पीछा करते हुए पुलिस टीम ने 60 किलोमीटर दूर एक गौ तस्कर को मार गिराया।
उत्तर प्रदेश के जौनपुर में गौ तस्करों ने चेकिंग कर रही पुलिस टीम पर गाड़ी चढ़ा दी। जिससे एक जवान शहीद हो गया। काफी दूर तक पीछा करने के बाद पुलिस और गौ तस्करों से मुठभेड़ हो गया, पुलिस के जवाबी कार्रवाई में एक गौ तस्कर को गोली लगी, जिससे उसकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार की मध्य रात चंदवक थाना क्षेत्र के खुज्जी मोड़ पर पुलिस टीम संदिग्ध वाहनों का चेकिंग कर रही थी, इसी दौरान एक तेज रफ्तार से आई पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन चालक ने रुकने के बजाय एक हेड कांस्टेबल दुर्गेश को रौंद दिया। गंभीर दशा में हेड कांस्टेबल को अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।
अलर्ट हुई पुलिस टीम, जगह-जगह नाकाबंदी
वारदात के बाद पिकअप चालक मौके से भाग निकला, इधर घटना के बाद पुलिस टीम जगह-जगह अलर्ट हो गई। अलग-अलग स्थान पर नाकाबंदी कर दी गई। गौ तस्करों का पुलिस टीम ने 60 किलोमीटर तक पीछा किया।
तोड़ दिया रेलवे गेट
पिकअप चालक तेज रफ्तार से भागते रहे, इस दौरान डोभी के पास पड़ने वाले रेलवे क्रॉसिंग को बंद करवा कर पिकअप को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन बेकाबू होकर तेज रफ्तार से चल रही पिकअप को रोकने के बजाय चालक ने रेलवे फाटक को तोड़ दिया।
एक गौ तस्कर की मौत
गौ तस्करों को पकड़ने के लिए चंदवक, चोलापुर थाने की पुलिस के अलावा एसओजी पुलिस टीम ने घेराबंदी कर दी। उन्हें आत्मसमर्पण करने के लिए कहा लेकिन मामला इसके विपरीत रहा अंततः पुलिस को आत्मरक्षार्थ गोली चलानी पड़ी। जौनपुर के जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मथुरापुर कोटवा के रहने वाले गौ तस्कर सलमान के सीने में गोली लग गई। वही वाराणसी के रमन चौबेपुर रहने वाले गौ तस्कर नरेंद्र यादव और चंदौली के अलीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत टांडिया के रहने वाले गोलू यादव के पैर में गोली लग गई। तीनों को तस्करों को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने सलमान को मृत घोषित कर दिया।
इसलिए हुई थी चेकिंग
बताया जाता है कि 15 मई की रात जलालपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत पराउगंज पुलिस चौकी इंचार्ज प्रतिमा सिंह अपनी टीम के साथ चेकिंग कर रही थी, गौ तस्करों ने पिकअप से चौकी इंचार्ज को ठोकर मार दिया था। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई थी। उन्हें इलाज के लिए वाराणसी के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में पुलिस टीम ने पूरे जिले में चेकिंग अभियान चलाया था। इसी दौरान बेखौफ गौ तस्करों ने पुलिस जवान को रौंद दिया।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ