उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में पुलिस ने कुख्यात बदमाश संतोष उर्फ राजू को मार गिराया। दरअसल, यही वो बदमाश था, जिसने कल ट्रेलर ड्राइवर की हत्या कर 4 करोड़ के कॉपर तार से भरे ट्रेलर को लूट लिया था।
कोखराज थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ में कुख्यात अपराधी संतोष उर्फ राजू मारा गया।
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक गुजरात से कॉपर का तार लाद कर प्रयागराज जा रहे ट्रेलर ड्राइवर सांवरमल मीणा की बदमाश संतोष ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। ट्रेलर में लदे करीब 4 करोड़ रुपये की कीमत के कॉपर तार को ट्रेलर समेत लूट लिया था। शव को फेंक कर फरार हो गए थे। घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस ने मुखबिर का सहारा लिया। शनिवार रात मुखबिर ने पुलिस को सूचना दी कि 5 लोग एक अर्टिका कार में लूट के माल की डील करने वाले हैं। सूचना मिलते ही कोखराज पुलिस ने घेराबंदी कर पांचों आरोपियों को मौके से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में संतोष ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि उसने अपने दो साथियों के साथ मिलकर हत्या और लूट की वारदात को अंजाम दिया था। बताया कि पिस्टल को झाड़ियों में फेंक दिया है। पुलिस पिस्टल की बरामदगी के लिए जब संतोष को बताए गए स्थान पर लेकर पहुची, तभी उसने झाड़ियों में छिपाई गई पिस्टल निकालकर पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए गोली चलाई, जिसमें बदमाश संतोष घायल हो गया। पुलिस घायल संतोष को अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इस फायरिंग में एसओ कोखराज और एक उप निरीक्षक को भी चोट आई है। फिलहाल पुलिस उसके दो फरार साथियों की तलाश में दबिश दे रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही पूरे गैंग को पकड़ लिया जाएगा।
कुख्यात बदमाश संतोष उर्फ राजू जौनपुर जिले के खेतासराय गाँव का रहने वाला है। उसके दो अन्य साथियों की भी पहचान हो गयी है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ