प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ के एक ही डाली से लटककर दे दी जान, शादी करना चाहते थे दोनों | CRIME JUNCTION प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ के एक ही डाली से लटककर दे दी जान, शादी करना चाहते थे दोनों
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, जंगल में पेड़ के एक ही डाली से लटककर दे दी जान, शादी करना चाहते थे दोनों



उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में प्रेमी प्रेमिका ने गांव के पास स्थित जंगल में पेड़ के एक ही टहनी से लटककर आत्महत्या कर ली। दोनों शादी करना चाहते थे, परिजनों ने इनकार कर दिया था।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक शनिवार को पिपरी थाना क्षेत्र के पाटी का पहाड़ टोला गांव के पास स्थित जंगल में प्रेमी युगल का शव फांसी के फंदे से लटकता हुआ पाया गया, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया।


चरवाहों की निकल पड़ी चीख

दरअसल, शनिवार के सुबह लगभग 11:00 बजे गांव के रहने वाले चरवाहे मवेशियों को चराने के लिए गांव के पास स्थित जंगल की तरफ गए हुए थे। इसी दौरान उन्होंने देखा कि सेमल के पेड़ में एक ही टहनी पर युवक और युवती का शव लटक रहा है। जिससे चरवाहों में सनसनी फैल गई। करीब से जाकर देखा तो चरवाहे दोनों मृतकों को पहचान गए। दोनों शव गांव के ही रहने वाले सियाराम के 22 वर्षीय पुत्र राजकुमार खरवार और अमृतलाल खरवार की 22 वर्षीय पुत्री मनीषा खरवार का निकला। तब चीखते और चिल्लाते हुए चरवाहे गांव पहुंचे, जंगल में दोनों का शव पेड़ से लटका होने की बात बताई। 


दौड़ पड़ा पूरा गांव

जंगल में युगल प्रेमी का शव होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई। ग्राम प्रधान ने मामले से स्थानीय पुलिस को अवगत कराया। गांव के तमाम लोग मौके पर पहुंच गए। महज कुछ ही समय के अंतराल में पूरा जंगल ग्रामीणों की भीड़ से भर गया। लोग आशंका व्यक्त कर रहे थे कि दोनों ने रात में ही जंगल में पहुंचकर सुसाइड किया होगा।


जगजाहिर थी मोहब्बत 

बताया जाता है कि राजकुमार और मनीषा की मोहब्बत गांव में बहुत पहले उजागर हो चुकी थी। दोनों एक ही बिरादरी के थे, गांव में दोनों के प्यार को लेकर महापंचायत बैठी थी। जहां राजकुमार और मनीषा ने शादी करने की बात कही थी, लेकिन सामाजिक ताना-बाना को देखते हुए महापंचायत में दोनों को समझा बुझाकर एक दूसरे से न मिलने और अलग रहने के लिए राजी कर लिया गया था। दोनों को बताया गया था कि दोनों भले ही एक ही जाति से हैं, लेकिन यह रिश्ता घर में ही शादी करने जैसा होगा। 


दोनों घरों में छाया मातम

घटना की जानकारी से मनीषा और राजकुमार दोनों के परिवारों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। राजकुमार के पिता ड्यूटी पर गए हुए थे, जहां उन्हें मोबाइल के जरिए मामले की जानकारी मिली। आंखों में आंसू लेकर पिता ड्यूटी से मौके पर चला आया। वही मनीषा के घर में भी कोहराम मचा रहा। 


बोले एएसपी

मामले में सोनभद्र अपर पुलिस अधीक्षक कालू सिंह ने बताया कि प्रेमी युगल ने एक साथ पेड़ के एक ही डाली से लटक कर सुसाइड कर लिया है। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना कर दिया है। कुछ दिन पहले गांव में हुई पंचायत में दोनों अलग-अलग रहने के लिए राजी हुए थे।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे