रायबरेली के महराजगंज में मां के साथ ससुराल पहुंची बेटी और मां को पति और ससुर ने पटक-पटक कर पीटा, दूसरी पत्नी लाने के शक में मां के साथ ससुराल पहुंची थी पत्नी, सास सहित पति और ससुर के खिलाफ दर्ज कराया मुकदमा। पिटाई का वीडियो वायरल।
![]() |
मारपीट के वीडियो की झलक |
उत्तर प्रदेश के रायबरेली से हैरान करने वाला वीडियो वायरल हुआ है। जिसमें पिता के साथ मिलकर पति ने पत्नी और सास से जमकर मारपीट की। मारपीट का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। पत्नी ने पति ससुर और सास के खिलाफ दहेज उत्पीड़न व मारपीट का मुकदमा दर्ज कराया है।
2 वर्ष पहले विवाह
बताया जाता है कि रायबरेली के बछरावां थाना क्षेत्र अंतर्गत मलिकपुर सरैया गांव के रहने वाले राकेश की पुत्री सुभावनी का विवाह महाराजगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बिलासपुर गांव के मजरे जमुरावा गांव के रहने वाले राजकुमार के पुत्र कुलदीप से वर्ष 2023 के 3 जून को हुआ था।
दहेज का आरोप
पत्नी सुभावनी के शिकायती पत्र के मुताबिक हिंदू रीति रिवाज से हुए विवाह में कन्या पक्ष की तरफ से स्प्लेंडर मोटरसाइकिल, 50 हजार रुपए नगद के अतिरिक्त गृह गृहस्थी का तमाम सामान उपहार स्वरूप दिया गया था। आरोप है कि बीते दो महीना से ससुराल वाले लोगों ने अतिरिक्त दहेज की मांग को लेकर मारपीट करते हुए घर से भगा दिया था। तब पीड़िता अपने 1 वर्षीय बच्ची को लेकर चली गई थी।
दूसरी पत्नी लाने की खबर
पहली पत्नी के मुताबिक उसे सूचना मिली थी कि उसका पति कुलदीप गोंडा से दूसरी पत्नी ले आया है, जिसकी जानकारी मिलते ही वह परेशान हो गई। 15 मई को अपनी मां के साथ 1 वर्षीय पुत्री को लेकर अपने ससुराल पहुंच गई। पत्नी और उसकी मां को देखते ही पति और ससुर का पारा चढ़ गया। लोगों ने मिलकर मारपीट की। पहली पत्नी के मुताबिक इस दौरान गोंडा की रहने वाली दूसरी पत्नी घर पर मौजूद थी।
हैरानी भरा वीडियो वायरल
महिलाओं की पिटाई का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें साफ दिखाई पड़ रहा है, दबंग पति महिलाओं को नचाकर पटक देता है। इसी दौरान महिला का ससुर भी महिलाओं की पटक पटक पर पिटाई करता है। हालांकि महिला का यह भी आरोप है कि उसके पति ने 1 वर्षीय मासूम को जमीन पर पटक कर जान से मार देने की कोशिश की है। वायरल वीडियो यहां 👇 देखें
रायबरेली में पत्नी और सास की पिटाई, दूसरी शादी की सूचना पर ससुराल पहुंची थी पत्नी, पति ने पिता के साथ मिलकर पत्नी और सास को पीटा, महाराजगंज के पूरे बिलासपुर के मजरे जमुरवा का मामला, मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस pic.twitter.com/H5R41xYRhx
— crime junction (@crimejunction) May 18, 2025
बोले इंस्पेक्टर
मामले में प्रभारी निरीक्षक जगदीश यादव ने बताया कि महिला के शिकायती पत्र के आधार पर विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है, आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ