हापुड़ में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शार्प शूटर ढेर, यूपी एसटीएफ और दिल्ली स्पेशल सेल की संयुक्त टीम से मुठभेड़, हत्या, हत्या के प्रयास के मुकदमे में आरोपी था नवीन।
सुनील गिरी
उत्तर प्रदेश के हापुड़ में यूपी एसटीएफ और दिल्ली की स्पेशल पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शार्प शूटर को मार गिराया है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को तड़के मुखबिर के जरिए यूपी एसटीएफ की नोएडा इकाई और दिल्ली स्पेशल पुलिस को शातिर बदमाशों के हापुड़ में होने की जानकारी मिली थी। आरोपी के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने घेराबंदी की तो बाइक सवार बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दिया। जिससे पुलिस के दो जवान घायल हो गए। जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गोली चलाई, जिससे बदमाश नवीन घायल हो गया। जिसे जिला अस्पताल में इलाज के लिए पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। वही मौके से एक बदमाश भागने में सफल रहा, पुलिस उसके तलाश में लगी हुई है।
कौन था मृतक बदमाश
मृतक बदमाश की पहचान गाजियाबाद के लोनी के रहने वाले नवीन कुमार पुत्र सेवाराम के रूप में हुई है। वह दिल्ली के फर्श बाजार में जैन साहब के हत्या और मकोका में वांछित था। उस पर 20 मुकदमे दर्ज हैं।
शार्प शूटर, का अपराध से नाता
कुख्यात बदमाश नवीन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सक्रिय सदस्य ही नहीं बल्कि शार्प शूटर भी था। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के नजदीकी गैंग में मेंबर हाशिम बाबा के साथ नवीन बड़ी घटनाओं का अपराध करता था। उनके खिलाफ दिल्ली और यूपी में डेढ़ दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है। हत्या के चार, हत्या के प्रयास के चार, अपहरण के दो, मकोका के दो, गैंगस्टर सहित कई गंभीर आरोप है। दिल्ली की अदालत ने नवीन को दो मामलों में सजा भी सुनाई थी।
दो जवान घायल
बदमाशों से पुलिस मुठभेड़ में पुलिस टीम के दो जवान घायल हो गए हैं, यूपी एसटीएफ और दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल के जवान अंकुर और बिजेंदर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। बदमाश नवीन से पुलिस ने 32 एमएम का पिस्टल, एक मोटरसाइकिल बरामद किया है।
बोले एएसपी एसटीएफ
नोएडा एसटीएफ के अपर पुलिस अधीक्षक आरके मिश्रा ने बताया कि पुलिस के जवाबी कार्रवाई में कुख्यात बदमाश नवीन घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया था, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया है, इसका एक साथी मौके से भाग निकला है, उसकी तलाश की जा रही है। मृतक का अपराध की दुनिया से पुराना नाता था, दिल्ली और यूपी में उसके खिलाफ गंभीर अपराधों के 20 मुकदमे दर्ज है।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ