Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

मनकापुर में बस रोककर मारपीट तोड़फोड़ लूटपाट, गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज

गोंडा के मनकापुर में बस रोक कर दबंगई करते हुए मारपीट व तोड़फोड़, किराया का रुपया छीन ले गए दबंग, चार नामजद सहित दर्जन घर के खिलाफ मुकदमा, एक गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश के गोंडा में सवारियों को लेकर जा रही बस को रोक कर मारपीट व तोड़फोड़ करते हुए रुपए छीनने का मामला प्रकाश में आया है। दबंगो बस चालक को मारपीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया है। 7000 नगदी मोबाइल भरा बॉक्स लूट ले गए


प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार शाम लगभग 6:00 बजे मनकापुर कोतवाली क्षेत्र में गोंडा से बभनान चलने वाली प्राइवेट बस को कोल्हारगांव के पास रोक कर किराया के विवाद को लेकर मारपीट हो गई। जिसमें बस चालक को गंभीर चोट आई है। जिसे इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।


बस का तोड़ डाले सीसा 

छपिया थाना क्षेत्र के हंडिया बेलडीहा गांव में रहने वाले गोपी भट्ट पुत्र महेश नारायण बस परिचालक ने आरोप लगाते हुए कहा कि गोंडा से बभनान चलने वाली प्राइवेट बस बुधवार को शाम 5:45 बजे जैसे ही कोल्हार गांव से आगे जैदवा के पास पहुंची थी, मनकापुर कोतवाली क्षेत्र के जैदवा के मजरे बोहिया के रहने वाले उमाशंकर दूबे पुत्र रामबालक दूबे (बस यात्री) ने किराए को लेकर विवाद करते हुए बस रुकवा कर गाली गलौज देते हुए ईंट से बस का शीशा तोड़ दिया। 


लोगों को बुलाकर मारपीट 

आरोप है कि आरोपी बस यात्री ने आवाज देकर अपने भाई नंदू आदि व दस बारह लोगों को बुलाकर बस के चारों तरफ से हमला बोल दिया। बस का शीशा तोड़ते हुए दबंग बस में घुस कर मारपीट करने लगे। 


बस चालक पर जानलेवा हमला 

आरोप है कि दबंगों ने बस में घुसकर गाड़ी ड्राइव कर रहे उमेश सोनी पुत्र राजकुमार सोनी को जान से मार डालने की नीयत से हमला कर दिया। जिससे चालक को गंभीर चोट आई है। दबंगों के उपद्रव से आवागमन लगभग 1 घंटे तक बाधित रहा।


लूट का आरोप 

परिचालक का आरोप है कि आरोपियों के उपद्रव से लोगों में दहशत फैल गई, बस में मौजूद लोग अपनी अपनी जान बचाकर भागने लगे। इसी दौरान उपद्रवियों ने किराया का वसूला गया 7 हजार रुपये व मोबाइल का पूरा बाक्स लूट लिया। बस में बभनान के संजय मोबाइल शाप का एक बॉक्स रखा हुआ था, जिसमें कई मोबाइल भरी हुई थी उसे भी लूट ले गए।


एक पकड़ा गया बाकी फरार

परिचालक ने बताया कि यात्रियों के सहयोग से एक दबंग को पकड़ लिया गया, जिसे पुलिस के हवाले कर दिया गया है।

  

बोले इंस्पेक्टर 

मामले में मनकापुर प्रभारी निरीक्षक मनोज पाठक ने बताया कि बस परिचालक की शिकायती पत्र पर मारपीट सहित विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, एक आरोपी हिरासत में है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे