Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

मनकापुर:शादी से पहले सुमित की मौत ने तोड़ा परिवार का सपना, बुआ के घर जाते वक्त हुआ दर्दनाक हादसा

बस्ती से मनकापुर आ रहे 24 वर्षीय सुमित की शादी की तैयारियां चल रही थीं। बुआ के घर जाते वक्त एक तेज रफ्तार वाहन ने पीछे ठोकर मार दी। जिससे दर्दनाक मौत हो गई।



शादी से एक दिन पहले काल बनकर आया हादसा: तेज रफ्तार वाहन की टक्कर से युवक की दर्दनाक मौत, बुआ के घर से भाई को लेने जा रहा था सुमित

कृष्ण मोहन 

गोंडा: शादी के लिए घर लौटे एक युवक की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं, जब रास्ते में तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक को पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक की बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा भिड़ी। इस भीषण टक्कर में उसकी मौके पर ही मौत हो गई।


घटना शुक्रवार दोपहर बाद की है, जब बस्ती जिले के थाना परशुरामपुर क्षेत्र अंतर्गत ग्राम घघरवा नेवादा निवासी सुमित कुमार सोनकर (24 वर्ष) बाइक से कोतवाली मनकापुर क्षेत्र के गांव गोहन्ना में अपनी बुआ के घर भाई को लेने जा रहा था। दोपहर करीब तीन बजे जैसे ही वह मनकापुर-टिकरी मार्ग पर रुदापुर माता मंदिर के पास पहुंचा, पीछे से आ रहे एक अज्ञात तेज रफ्तार वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।


टक्कर लगते ही सुमित की बाइक असंतुलित होकर सड़क के नीचे पेड़ से टकरा गई। राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पहचान के लिए बाइक नंबर से संपर्क साधा और परिजनों को जानकारी दी। जैसे ही खबर परिवार तक पहुंची, पूरे गांव में मातम पसर गया।


शादी के पहले खुशियों से भरा था घर, चंद घंटे में मातम छा गया


मृतक सुमित तीन भाइयों में मंझला था। उसके पिता की मौत सात साल पहले ही हो चुकी थी। उसकी मां रेशमा अपने तीनों बेटों के साथ दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पेट पालती थीं। परिवार कुछ दिन पहले ही सुमित की शादी तय करने के लिए पैतृक गांव लौट आया था। गुरुवार को लड़की देखने की प्रक्रिया पूरी हुई थी। शुक्रवार को सुमित अपने बड़े भाई सूरज को बुआ के घर से लाने निकला था, लेकिन वह अपनी मंजिल तक कभी नहीं पहुंच सका।


पुलिस कार्रवाई


घटना की पुष्टि करते हुए कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार पाठक ने बताया कि मृतक के भाई सूरज की ओर से अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ तहरीर दी गई है। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया गया है। पुलिस आसपास चश्मदीदों की मदद से वाहन की तलाश में जुटी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे