बस्ती के बढ़नी गांव में दिल दहला देने वाली वारदात में राजकुमार उर्फ दिलीप की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया, लेकिन परिवार में पसरा सन्नाटा दिल तोड़ देने वाला है।
बस्ती।उत्तर प्रदेश के बस्ती जनपद में शुक्रवार रात एक ऐसी वारदात सामने आई जिसने पूरे गांव को दहला दिया। नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बढ़नी में 37 वर्षीय राजकुमार उर्फ दिलीप को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया गया। इस खौफनाक हत्या ने न सिर्फ एक परिवार की खुशियां छीन लीं, बल्कि गांव की फिजा को मातम में बदल दिया।
राजकुमार के सीने और पेट पर कई बार चाकू से वार किया गया। लहूलुहान हालत में जब गांववालों ने उसे देखा तो किसी के भी रोंगटे खड़े हो गए। सूचना मिलते ही नगर थाने के प्रभारी अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल एम्बुलेंस से अस्पताल भिजवाया गया। लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया, डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
कुछ ही घंटों में कातिल सलाखों के पीछे
हत्या के कुछ ही घंटों के भीतर नगर पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बादल पुत्र रामकांत निवासी बढ़नी को गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि आरोपी और मृतक के बीच किसी पुरानी रंजिश या आपसी कहासुनी को लेकर तनाव था, हालांकि पुलिस ने इसकी पुष्टि नहीं की है।
पुलिस ने मृतक के पिता सत्यनारायण की तहरीर पर IPC की नई धारा 103(1) BNS के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, एडिशनल एसपी ओम प्रकाश सिंह और सीओ प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की और परिजनों को न्याय का भरोसा दिलाया।
शादी की तैयारियों के बीच आई यह 'मौत की खबर'
राजकुमार उर्फ दिलीप के घर में शादी की चर्चा हो रही थी। परिवार वाले उसके रिश्ते की बात चला रहे थे और अगले महीने सगाई की तारीख तय करने वाले थे। लेकिन किसे पता था कि शादी का जोड़ा अब कफन में बदल जाएगा। बूढ़े पिता सत्यनारायण की आंखों में बेटे की अर्थी देखना ऐसा पल था, जिसे शब्दों में बयां कर पाना मुश्किल है।
गांव की महिलाएं और बुजुर्ग भी यह कहते सुने गए “किस्मत ही फूटी थी बेटे की... वरना चाकू की इतनी बेरहमी कौन करता है?”
पुलिस बोली: "जांच गहराई से जारी है"
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे की असली वजह को जानने के लिए लगातार पूछताछ और साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। आरोपी से पूछताछ की जा रही है और यदि कोई अन्य व्यक्ति भी इस मामले में संलिप्त पाया जाता है तो उसे भी कानून के शिकंजे में लाया जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ