बहराइच जिले के मोतीपुर के रहने वाले एक ही परिवार के 5 लोगों की जालौन में हुए सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। तेज रफ्तार कार ट्रक से टकरा गई, हादसे में कार के परखच्चे उड़ गए। तीन लोग गंभीर घायल हुए हैं।
उत्तर प्रदेश के जालौन में भीषण सड़क हादसे में बहराइच जिले के पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पुलिस आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है।
बताया जाता है कि बहराइच जिले के मोतीपुर इलाके के रहने वाला परिवार कार में सवार होकर झांसी कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर हादसे का शिकार हो गया। तेज रफ्तार कार डिवाइडर पार करते हुए ट्रक से टकरा गई। इस हादसे में महिलाओं और बच्चों समेत पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, वही तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मृतकों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल है। सभी लोग कार में सवार होकर कर्नाटक के तरफ जा रहे थे, इसी दौरान उनके साथ हादसा हो गया।
कार सवार की पहचान
कार में कुल आठ लोग सवार थे जिसमें बृजेश पुत्र शिवप्रसाद अपनी पत्नी प्रीति, संगीता (पत्नी अंकित), सिद्दीका (पुत्री अंकित), अत्ताशय (पुत्र बृजेश), मानवी (पुत्री बृजेश), अंकित (पुत्र चिंताराम) और मंदा (पुत्री जमुना प्रसाद) के साथ सब कार से बेंगलुरु के लिए निकले थे।
नींद की झपकी से बना भयानक दृश्य
अनुमान लगाया जा रहा है कि जब कार तेज रफ्तार से बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे को पार कर रही थी, तभी कार ड्राइव कर रहे बृजेश को नींद की झपकी आ गई, जिससे कार बेकाबू होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए ट्रक से टकरा गई।
मौत का भयानक मंजर
इस हादसे में कार की स्थिति बिगड़ गई, उसके कल पुर्जे इधर से उधर हो गए, हादसे में बृजेश, उनकी पत्नी प्रीति, संगीता, सिद्दीका और अत्ताशय की मौके पर ही मौत हो गई।
प्रशासन अलर्ट
मामले की जानकारी मिलते ही एट थाना पुलिस, पुलिस क्षेत्राधिकारी कोच और नेशनल हाईवे की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गैस कटर से कार के दरवाजे को काटकर मृतकों के शव को बाहर निकाला। जबकि घायल हुए तीन लोगों को तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
क्या कहते हैं थाना प्रभारी
इंस्पेक्टर लोकेंद्र सिंह ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि कार तेज रफ्तार में रही होगी, तभी चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे दुर्घटना हुई है। ट्रक को कब्जे में ले लिया गया है। मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया गया है। दुर्घटना की जांच की जा रही है।
बहराइच में मातम
हादसे की खबर मिलते ही बहराइच का पूरा इलाका गमगीन हो गया। एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत से मोहल्ले में हड़कंप मच गया।