अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर में शुक्रवार को वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के द्वितीय चरण अंतर्गत नशा एवं तंबाकू के दुष्प्रभावों पर जन-जागरूकता शिविर आयोजित किया गया ।
2 मई को भारत सरकार की महत्वाकांक्षी योजना वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम के द्वितीय चरण अंतर्गत तहसील तुलसीपुर क्षेत्र के कन्या इंटर कॉलेज, हर्रैया में नशा एवं तंबाकू के सेवन से दुष्प्रभावों पर जन जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन 51 उत्तर प्रदेश बटालियन एनसीसी, बलरामपुर द्वारा किया गया, जिसकी अगुवाई थर्ड अफसर रोहिणी कुमार , CTO सीमा ने कन्या इण्टर कॉलेज की प्रधानाचार्य सुमन यादव व 51 यूपी बटालियन एनसीसी, बलरामपुर के कमान अधिकारी कर्नल ए.पी.एस. पटवाल के दिशा निर्देश मे समापन किया । शिविर में मुख्य अतिथि के रूप मे डॉ मुकेश कुमार रस्तोगी, CMO बलरामपुर ने लोगो को सरकारी योजना से अवगत कराया । कमान अधिकारी करनाल पटवाल ने बताया कि शिविर का उद्देश्य युवाओं, छात्राओं, शिक्षकों एवं स्थानीय नागरिकों को नशा एवं तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक, मानसिक तथा सामाजिक दुष्परिणामों के प्रति जागरूक करना था।
कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट्स, विद्यालय की छात्राएं, शिक्षण स्टाफ, आशा कार्यकर्ता एवं स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया। चिकित्सा विशेषज्ञों एवं परामर्शदाताओं द्वारा नशे की लत से संबंधित गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं एवं उससे बचाव के उपायों पर विस्तृत जानकारी दी गई। जन-जागरूकता को प्रभावशाली बनाने हेतु नुक्कड़ नाटक, दृश्य-श्रव्य प्रस्तुतियां तथा संवादात्मक सत्र आयोजित किए गए। साथ ही, सूचना-पत्रक एवं प्रचार सामग्री भी वितरित की गई । उन्होंने बताया कि वाइब्रेंट विलेज कार्यक्रम द्वितीय चरण के अंतर्गत यह पहल न केवल सीमावर्ती व दूरदराज गांवों में बुनियादी ढांचे के विकास की दिशा में है, बल्कि वहाँ के नागरिकों के सामाजिक और स्वास्थ्य कल्याण को सुनिश्चित करने की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। 51 यूपी बटालियन एनसीसी बलरामपुर एवं जिला प्रशासन बलरामपुर द्वारा इस सफल आयोजन में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों, स्वयंसेवकों एवं सहयोगी संस्थाओं का हार्दिक आभार व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के जनहितकारी कार्यक्रमों के आयोजन की योजना बनाई गई है। शिविर में लेफ्टिनेंट कर्नल अनुराग गंजवार, एडीएम ऑफिसर, 51 यूपी बटालियन एन सी सी, बलरामपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया, ओ सी थाना हर्रैया, सूबेदार नायक, सूबेदार नंद सिंह सहित अनेक एनसीसी पीआई स्टाफ मौजूद था। प्रधानाचार्य कन्या इण्टर कालेज हर्रैया सत्य प्रकाश तिवारी, डा. रजत शुक्ला सी एच सी गुगौली, प्रधानाचार्य यदुराजी जूनियर हाईस्कूल, अवधेश कुमार मिश्र व 100 जूनियर डिवीजन व 25 सीनियर डिवीजन सहित कुल 300 लोग मौजूद रहे।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ