अंबेडकरनगर में शादी समारोह से लौट रहे दो युवकों को तेज रफ्तार डंपर ने कुचल दिया। जिससे शुभम और दीपक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे ने पूरे गांव को मातम में डुबो दिया।
अंधेरे में लिपटी वो रात किसी बुरे ख्वाब की तरह थी, जो कभी नहीं टूटेगा।
उत्तर प्रदेश में अंबेडकरनगर के टांडा-अकबरपुर मार्ग पर शुक्रवार देर रात जब बाकी दुनिया गहरी नींद में थी, तब खंडवा गांव के दो नौजवान 22 साल का शुभम राजभर और 19 साल का दीपक राजभर अपनी बाइक पर चुपचाप घर की ओर निकल रहे थे। लेकिन किसे पता था कि ये सफर उनकी जिंदगी का आखिरी सफर बन जाएगा।
शुभम और दीपक एक शादी समारोह से लौट रहे थे। शादी समारोह में शामिल होने के उपरांत दोनों ने रात में ही घर निकलने का फैसला कर लिया, शादी का कार्यक्रम आगे बढ़ने लगा इधर शुभम और दीपक घर की तरफ निकलने लगे। लेकिन होनी जिसे टाला नहीं जा सकता है वह रास्ते में उनका इंतजार कर रही थी। जैसे ही उनकी बाइक अकबरपुर कोतवाली क्षेत्र में आरकेबीके एजेंसी के पास पहुंची, एक तेज रफ्तार डंपर ने उन्हें सामने से रौंद दिया। टक्कर इतनी भयानक थी कि दोनों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग दौड़ पड़े, लेकिन तब तक सब कुछ खत्म हो चुका था, जिसमें दो जिंदगियां, दो परिवार और पूरे गांव का सुकून नहीं बचा।
युवकों के साथ हुई घटना की खबर जैसे ही खंडवा गांव पहुंची, वहां मातम का सन्नाटा छा गया। शुभम के पिता रामफेर और दीपक के पिता राम सुरेश बेटे की लाश देखकर फूट-फूटकर रो पड़े। दोनों की माताएं बेसुध हो गईं। पूरा गांव एक शव के पीछे भागता नहीं दिखा, बल्कि दो अर्थियों की तैयारी में डूबा नजर आया।
पुलिस मौके पर पहुंची, डंपर छोड़कर भागे चालक की तलाश शुरू हो गई है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। प्रभारी निरीक्षक श्रीनिवास पांडे ने बताया कि जांच जारी है, दोषी को बख्शा नहीं जाएगा।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ