बाराबंकी में एक युवती से बातचीत को लेकर शुरू हुई रंजिश ने एक मजदूर की जान ले ली। आरोपी ने मेला दिखाने के बहाने युवक को आम के बाग में ले जाकर चापड़ से वार कर हत्या कर दी। पुलिस ने 12 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
प्रेम Rivalry में दर्दनाक मर्डर: आम के बाग में युवक की लाश, आरोपी साथी निकला कातिल
बाराबंकी जिले में इंसानियत को झकझोर देने वाला मामला सामने आया है। रामनगर क्षेत्र के ददौरा गांव में आम के बाग से एक युवक की लाश मिलने से हड़कंप मच गया। शुरुआती जांच में पता चला कि युवक की बेरहमी से चापड़ मारकर हत्या की गई थी। पुलिस ने महज 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार कर सनसनीखेज खुलासा किया है।
मेला दिखाने के बहाने ले गया, शराब पिलाकर हत्या कर दी
मृतक की पहचान प्रत्युष पुत्र बेलार निवासी नयापाड़ा, उड़ीसा के रूप में हुई है, जो यहां एक ईंट भट्ठे पर मजदूरी करता था। आरोपी छोटू मांझी, जो उसी भट्ठे पर काम करता था, ने प्रेम प्रसंग को लेकर रंजिश में इस हत्या को अंजाम दिया।
पुलिस की मानें तो दोनों युवक एक ही लड़की से बातचीत करते थे। इसी बात को लेकर छोटू, प्रत्युष से चिढ़ गया था। 30 अप्रैल की रात आरोपी छोटू ने प्रत्युष को मेला दिखाने के बहाने बुलाया। दोनों ने शराब पी, फिर आरोपी उसे आम के बाग में ले गया और नशे की हालत में चापड़ से वार कर उसकी हत्या कर दी। शव को पुआल के पीछे छिपाकर छोटू फरार हो गया।
डिजिटल व मैनुअल इंटेलिजेंस से खुली गुत्थी
पुलिस अधीक्षक अर्पित विजयवर्गीय के निर्देश पर स्वाट टीम व रामनगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में आरोपी छोटू को तालपाल पुरवा मोड़ से गिरफ्तार कर लिया गया। उसकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त चापड़ भी बरामद कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी:छोटू पुत्र सत्रु मांझी, निवासी कल्यानपुर, नयापाड़ा, उड़ीसा, हालपता: विजय चंदेल ईंट भट्ठा, ददौरा, बाराबंकी
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ