मोबाइल गेम में प्लेन उड़ाने के नाम पर महिला से 35 लाख की साइबर ठगी! जानिए कैसे एक ऐप ने पल भर में उड़ाए ज़िंदगी की जमा पूंजी।
एक क्लिक और उड़ गए 35 लाख: मोबाइल गेम में प्लेन उड़ाया और ज़िंदगी की कमाई भी!
लखनऊ।"खेलते-खेलते कब ज़िंदगी खेल गई, पता ही नहीं चला…" ये दर्द किसी शायर का नहीं, बल्कि उस महिला का है जो घर बैठे पैसे कमाने के चक्कर में अपनी जमा पूंजी गंवा बैठी।
थाना गोमतीनगर विस्तार क्षेत्र की एक पीड़ित महिला को फेसबुक पर स्क्रोल करते समय एक "कमाई वाला गेम" दिखा। ऐप का नाम था Big Munhui – नाम कुछ भी हो, काम सिर्फ एक: लोगों के ख्वाब उड़ाना और बैंक बैलेंस साफ कर देना।
महिला ने ऐप डाउनलोड कर रजिस्ट्रेशन किया, बैंक खाता लिंक किया और गेम खेलने लगी। गेम में एक प्लेन उड़ता था, सही समय पर ‘एक्सिट’ करो तो पैसे दुगुने-तिगुने हो जाते। पहली बार में हारीं, दूसरी बार में जीत की झलक मिली और फिर शुरू हुआ असली खेल।
धीरे-धीरे करके महिला ने करीब 35 लाख रुपये इस ऐप में झोंक दिए। जीतने का सपना इतना हावी हुआ कि महिला ने अपने IDFC First, ICICI, और बन्धन बैंक तक के खातों को इस खेल में शामिल कर लिया। खेल तो रहा ऐप में, पर असली बाज़ी चल रही थी साइबर ठगों की स्क्रीन पर।
जब महिला को होश आया, तब तक उसके कई बैंक खाते फ्रीज़ हो चुके थे और शिकायतें मेल पर जाकर "pending" के अंधेरे में खो चुकी थीं।
इस घटना की तहरीर अब साइबर क्राइम लखनऊ में दी गई है, जिसमें महिला ने कड़ा कानूनी ऐक्शन माँगा है। ठगों की दी गई UPI आईडी से लेकर फर्जी ईमेल तक सब कुछ जांच के दायरे में है।
एक जरूरी चेतावनी:
"ऑनलाइन गेम से कमाई" अब नया हथियार बन गया है साइबर अपराधियों का।ऐसे ऐप जो आसान पैसे कमाने का लालच देते हैं, अक्सर आपकी जेब साफ करने आते हैं।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ