अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर के पूर्वसैनिक कल्याण सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार तिवारी ने जानकारी दी है कि समिति के प्रदेश अध्यक्ष का 14 वर्षीय पुत्र आदर्श पांडे 26 अप्रैल 2025 से लापता है । उन्होंने बताया कि 26 अप्रैल की शाम आदर्श क्रिकेट खेलने की बात कह कर घर से निकला था, तब से अभी तक वापस नहीं लौटा है । इस संबंध में आयुष पांडे की ओर से थाना पीजीआई लखनऊ में तारीख देकर गुमशुदगी की रिपोर्ट भी लिखा दिया गया है । तहरीर में कहा गया है कि पीड़ित आयुष पाण्डेय पुत्र अजप कुमार पाण्डेय 100/495 में किराये पर रहता हूँ । मेरा मूल निवास-ग्राम-असनहरा, पो० रसूलपुर थाना-डुमरियागंज जिला सिद्धार्थ नगर का रहने वाला हूँ । मेरा छोटा भाई आर्दश पाण्डेप उम्र-14 वर्ष 26 अप्रैल 2025 को शाम 4 बजे सफेद लोअर एवं टी-शर्ट में क्रिकेट किट लेकर आर्यावर्त क्रिकेट एकेडमी" लखनऊ के लिये निकला था । अभी तक वापस नही आया है। आदर्श ने घर पर मेरे से झूठ बोला कि आज स्कूल में पैरेन्टस मीटिंग नहीं है जबकि आज मीटिंग थी, तो मैंने डॉट दिया था । हमने क्रिकेट एकेडमी में भी पता किया, वहाँ पर भी आज नही गया था, जबकि घर से क्रिकेट ऐकडमी जा रहा है यही बोल कर घर से निकला था। साथ में 5000/- भी लिया । उन्होंने अपील किया है कि यदि किसी को आदर्श पांडे के विषय में जानकारी प्राप्त होती है तो 9076590335, 9519296690 9058661317 व 9696360732 पर आवाज से सूचित करें ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ