Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

सिरफिरे आशिक का खूनी इश्क: दो बहनों को मारी गोली, फिर खुद को भी उड़ाया

गोरखपुर के सिविल लाइंस में एकतरफा प्यार में सनकी प्रेमी ने दो बहनों को गोली मार दी और खुद को भी कर लिया घायल। तीनों की हालत गंभीर, पुलिस कर रही जांच।



गोरखपुर: एक शांत मोहल्ला जिसका एक सामान्य दिन और अचानक गोलियों की गूंज ने पूरे सिविल लाइंस इलाके को दहला दिया। शुक्रवार को जो कुछ हुआ, उसने न सिर्फ एक परिवार बल्कि पूरे शहर को झकझोर कर रख दिया है। एकतरफा प्रेम में अंधे हो चुके युवक ने ऐसा कदम उठा लिया, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी।


मोहब्बत में मिली ठोकर, बना दी दो जिंदगियां निशाना


शुक्रवार को आजमगढ़ के खड़ीहानी गांव रहने वाले युवक ने गोरखपुर के सिविल लाइंस इलाके में स्थित एक घर में घुस कर खौफनाक वारदात को अंजाम दिया। आरोप है कि वह घर की दो बहनों से पुराना परिचित था, रिश्ते में वे उसकी सगी मौसी की पट्टीदारी की थीं। जब बड़ी बहन की कहीं और शादी तय हो गई, तो यह बात युवक को बर्दाश्त नहीं हुई। जिससे उसकी मोहब्बत जुनून में बदल गई, आखिरकार वह सनक की हद पार कर गया।


युवक ने घर में घुसते ही पहले बड़ी बहन को निशाना बनाया जिसके बाद उसने छोटी बहन को भी गोली मार दी। इसके बाद खुद को भी गोली मारकर आत्महत्या की कोशिश की।


तीनों का इलाज जारी

गोली की आवाज सुनकर इलाके में अफरातफरी मच गई। पड़ोसियों ने तुरंत पुलिस को घटना से अवगत कराया। पुलिस मौके पर पहुंची, तीनों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां से प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, जहां वे जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं।

घायल बहनों की पहचान पूजा यादव और साक्षी यादव के रूप में हुई है, जिनके पिता अमन यादव कृषि विभाग में कनिष्ठ सहायक हैं।


एकतरफा प्यार 

आरोपी युवक जो लड़की की मौसी की सौतेले जेठ की पट्टीदारी से बताया जा रहा है, वह लंबे समय से पूजा से शादी की इच्छा रखता था। लेकिन जल्द ही पूजा की शादी तय हो गई, उसे जैसे ही पता चला कि पूजा की शादी तय हो चुकी है, उसने यह खौफनाक रास्ता चुन लिया। 


पुलिस जांच जारी

घटना के बाद मौके पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंच गए। घटनास्थल की बारीकी से जांच की जा रही है और हमलावर के संबंध, मानसिक स्थिति और घटना के पीछे की सच्चाई को जानने का प्रयास किया जा रहा है। 

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे