Type Here to Get Search Results !

Below Post Ad

Bottom Ad

गोंडा में अवैध खनन माफियाओं पर ताबड़तोड़ कार्रवाई, 30 वाहन जब्त

गोंडा में जिला प्रशासन ने अवैध बालू और मिट्टी खनन पर कड़ा शिकंजा कसते हुए एक ही रात में 8 वाहन पकड़े। अब तक कुल 30 वाहन जब्त, माफियाओं में हड़कंप।



कृष्ण मोहन 

गोंडा, 2 मई 2025।जिले की ज़मीन से रातोंरात दौलत बटोरने वालों पर अब कानून का डंडा जमकर बरस रहा है। गोंडा में अवैध खनन माफिया जिस मिट्टी और बालू को सोना समझ कर रात के अंधेरे में ढो रहे थे, उन पर जिला प्रशासन ने ऐसी चोट मारी है कि अब खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है।


बीती रात जिला प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीमें तीन अलग-अलग थान क्षेत्र में धावा बोलते हुए 8 वाहन जब्त किया हैं। यही नहीं, बीते कुछ ही दिनों में इस मुहिम के अब तक तहत कुल 30 वाहन जब्त किए जा चुके हैं। यह आंकड़ा खुद बयां करता है कि अब प्रशासन की नजर हर उस पहिए पर है जो बिना अनुमति के ज़मीन की लूट में शामिल है।


तीन मोर्चों पर एक साथ वार:

 नवाबगंज में बालू लदे चार ट्रक धराए

कटरा के पास रात के सन्नाटे में बालू लादकर दौड़ते चार ट्रकों को प्रशासन ने धर दबोचा। ट्रकों के पास न तो वैध परमिट मिले , न ही कोई दस्तावेज। आनन-फानन में ऑनलाइन चालान काटे गए, जिनमें से तीन चालान वहीं मौके पर भर दिया। एक ट्रक अभी भी जांच में है।


 मनकापुर में ट्रक सीधा थाने के हवाले

मनकापुर क्षेत्र में अवैध खनन के एक और ट्रक को रोका गया और सीधे पुलिस अभिरक्षा में दे दिया गया। यह ट्रक भी बिना अनुमति बालू ढोता हुआ मिला था।

मोतीगंज में मिट्टी के खेल में दो ट्रॉली और एक लोडर जब्त

राजगढ़ (मोतीगंज) में रात को दबिश देकर दो ट्रैक्टर-ट्रॉली और एक लोडर को मिट्टी खनन में लिप्त पाया गया। सभी वाहन सीज कर मोतीगंज थाने में खड़ा करा दिए गए हैं।


30 वाहनों पर बुलडोज़र जैसी कार्रवाई:

पिछले कुछ हफ्तों में प्रशासन ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में चल रही अवैध खुदाई और परिवहन पर कड़ी निगरानी रखते हुए कुल 30 वाहनों को जब्त किया है। इनमें ट्रक, ट्रैक्टर-ट्रॉली और लोडर शामिल हैं:

कोतवाली देहात: 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर

थाना खरगूपुर: 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर

थाना कटरा बाजार: 4 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर

थाना नवाबगंज: 6 ट्रक (3 जब्त, 3 चालान), 1 ट्रैक्टर-ट्रॉली

थाना खोड़ारे: 2 ट्रैक्टर, 1 लोडर

थाना मनकापुर: 1 ट्रक

थाना मोतीगंज: 2 ट्रैक्टर-ट्रॉली, 1 लोडर

थाना करनैलगंज: 2 ट्रक (ऑनलाइन चालान)

थाना वजीरगंज: 1 ट्रक (ऑनलाइन चालान)


प्रशासन का अल्टीमेटम: अब नहीं चलेगी ‘खनन की दुकान’

जिलाधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, जिला प्रशासन अब इस अभियान को और तेज करने जा रहा है। अवैध खनन पर ज़ीरो टॉलरेंस नीति लागू है और हर स्तर पर कार्रवाई की जा रही है। जो भी इस जुर्म में लिप्त पाया गया, उसके खिलाफ जुर्माना ही नहीं बल्कि FIR तक की तैयारी है।


Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Mega Grid

5/vgrid/खबरे