हेड कांस्टेबल से बदसलूकी का वीडियो वायरल, 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस | CRIME JUNCTION हेड कांस्टेबल से बदसलूकी का वीडियो वायरल, 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस
Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

हेड कांस्टेबल से बदसलूकी का वीडियो वायरल, 200 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुटी पुलिस

जौनपुर के सरपतहां में पुलिसकर्मी से बदसलूकी, पुलिस और पिस्तौल से खेलते नजर आए ग्रामीण, बंधक बनाने की सूचना पर पहुंची थी पुलिस, पुलिस से बदसलूकी का हैरानी भरा वीडियो वायरल, 14 नामजद के साथ सैकड़ों लोगों पर मुकदमा। 

jaunpur ke sarpathan main police se abhadrata, Jaunpur mein police se maar peet, police ke karya mein badha utpann, sipahi Se abhadrata ka video viral


उत्तर प्रदेश के जौनपुर में हैरान करने वाला मामला संज्ञान में आया है। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है। मामले में हेड कांस्टेबल के शिकायती पत्र पर 14 लोगों को नामजद करते हुए 200 लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ है। मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों की तलाश जारी है। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सरपतहां 20 मई को डायल 112 को थाना क्षेत्र के कोइरीपुर गांव से इवेंट प्राप्त हुआ था। इसके बाद डायल 112 के मुख्य आरक्षी बलवंत राव कांस्टेबल के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां उनके साथ बदसलूकी की गई।


बंधक बनाने की सूचना 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक अंबेडकर नगर के रहने वाले रामचंद्र को मारने पीटने व बंधक बनाए जाने की सूचना डायल 112 को मिली थी। मामले की जानकारी मिलते ही डायल 112 पर तैनात हेड कांस्टेबल बलवंत राव, चालक होमगार्ड सुनील कुमार के साथ मौके पर पहुंच गए। जहां ग्रामीणों ने अभद्रता की हदें पार कर दी। 


सिपाही की शिकायत 

मुख्य आरक्षी ने पुलिस में दर्ज कराए गए मुकदमे में आरोप लगाते हुए कहा है कि रात के 11:00 सूचना मिली थी कि कोइरीपुर गांव में एक व्यक्ति दारू पीकर टहल रहा है। इस सूचना पर मौके पर पहुंचे तो अंबेडकर नगर जिले के बेवाना थाना क्षेत्र अंतर्गत बांसगाँव के मजरे डिहवा का रहने वाले चन्द्र कुमार पुत्र रामलवट निषाद को गांव के लोग पकड़ रखे थे। जिसको ग्रामीणों से लेकर थाने आ रहे थे, तभी गांव में मौजूद लोगों ने रोक कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाते हुए रामचंद्र को छुड़ाने का प्रयास किया। इस दौरान ग्रामीणों ने गाली गलौज धक्का मुक्की करते हुए कानून व्यवस्था को धता कर दिया।


200 के खिलाफ FIR  

मामले में हेड कांस्टेबल ने जौनपुर के शाहगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत छताईकला गांव के रहने वाले सचिन पुत्र सुभाष के अतिरिक्त कोइरीपुर गांव के रहने वाले लोगों में शेष कुमार पुत्र हौसिला प्रसाद, देवेन्द्र प्रसाद पुत्र ओम प्रकाश, जितेन्द्र प्रसाद पुत्र हीरालाल, अजय गौतम पुत्र बाल किशोर, अर्पित पुत्र जियालाल, जियालाल पुत्र रामदवर, अमित पुत्र राजू, सचिन पुत्र संजय लाल, आलोक उर्फ सचिन पुत्र अभय राज, नीरज पुत्र लालदेव, करीना पुत्री मज्जन, अरुण पुत्र चन्दर, गया प्रसाद पुत्र अज्ञात और 150 से 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कराया है।


पांच गिरफ्तार 

मामले में कार्रवाई करते हुए सरपतहां पुलिस के द्वारा पांच आरोपियों को तत्काल गिरफ्तार कर लिया गया है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास जारी है। 



हैरानी भरा वीडियो वायरल 

मामले का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, जिसमें ग्रामीण हेड कांस्टेबल से बदसलूकी व अभद्रता करते हुए जवान को पकड़ कर बदसलूकी करते नजर आ रहे हैं। पुलिसकर्मी ग्रामीणों से बचकर निकलने की कोशिश करता नजर आता है, लेकिन ग्रामीण उसे इधर से उधर खींचते हुए दुर्व्यवहार कर रहे है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे
आपका विज्ञापन यहाँ दिख सकता है | Your Ad Here | संपर्क करें: contact@crimejunction.com