स्कूटी चोरी का एक ऐसा वीडियो सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है जिसको देखकर आप अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे, आवारा सांड ने स्कूटी चुराने का पूरा प्रयास किया, पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
व्यंगात्मक एवं हास्य लेख: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है जिसको उत्तराखंड के ऋषिकेश शहर के होने का दावा किया जा रहा है। ऋषिकेश में 2 मई को ऐसी घटना घटी जिसने इंसानी चोरों के साख पर बट्टा लगा दिया है। दरअसल इस बार स्कूटी चोरी की कोशिश किसी नशेड़ी या पेशेवर चोर ने नहीं बल्कि एक चार पैरों पर घूमने वाले आवारा सांड महाराज ने की है।
तीसरी नजर ने किया खुलासा
गली मोहल्लों की निगरानी में तैनात सीसीटीवी बाबा की तीसरी आंख ने पूरी वारदात को अपने मस्तिष्क में कैद कर लिया जो अब इंटरनेट पर बुलेट से भी तेज रफ्तार से दौड़ रही है।
मामला कुछ यूं है:
हुआ यूं कि दोपहर के लगभग 12:30 बजे मोहल्ले में एक स्कूटी सवार ने अपनी को स्कूटी को प्यार से सड़क के किनारे खड़ा करके कहीं चला गया था, इसी दौरान मोहल्ले के सांड महाराज ने अचानक दस्तक दी, जो रोज-रोज मोहल्ले में पैदल चलते-चलते थक चुके थे ऐसे में स्कूटी पर नियत फिसल गई, फिर क्या था शुरू कर दी सवारी।
वीडियो में साफ दिखाई पड़ रहा है पहले तो हुजूर ने स्कूटी के आजू-बाजू ऐसे चक्कर लगाए जैसे ओला उबर की रेटिंग चेक कर रहे हो, लेकिन तभी अचानक स्कूटी लेकर फुर्र होने की इच्छा जाग उठी, स्कूटी पर सवार होकर चल पड़े, स्कूटी ने भी साथ लेकर चलने में जरा भी गुरेज नहीं की, वह भी दौड़ पड़ी। लेकिन सांड महाराज का वजन कुछ ज्यादा था, बुलेट होता तो शायद वजन सह पाता, स्कूटी थी कुछ दूर चलने के बाद धड़ाम से जमीन चूमने लगी।
पेट्रोल का लालच
स्कूटी के नाराज होकर जमीन पर लेटने के बाद सांड नाराज हो गया, उसने पहले तो नाराजगी दिखाई लेकिन फिर भी स्कूटी नहीं उठी, इस तरह से धकेलने लगा जैसे स्कूटी से कह रहा हो कि चल अभी तेल भरवा दूंगा। कभी हैंडल पर झटका देता तो कभी पीछे से ठोकर मारता।
सोशल मीडिया पर शब्द बाण
वीडियो इंटरनेट पर आने के बाद लोगों की तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं भी आने लगी। किसी यूजर ने कहा कि शायद कोई सांड से स्कूटी की कोई पुरानी प्रेम कहानी है, तो एक यूजर ने कहा कि सांड बाबा स्कूटी पर सवार होकर रोड ट्रिप पर जाने वाले थे। वही एक यूजर ने तो धमाल मचा दिया उसने कहा कि अब सांड भी बाइक राइडर बनने को तैयार हैं।
जानिए अंत
पूरे घटनाक्रम का फाइनल अपडेट यह रहा की स्कूटी तो बच गई, लेकिन स्कूटी मालिक को झटका जरूर लगा है, मलिक ने स्कूटी प्राप्त कर लिया, लेकिन हेलमेट की अभी भी दरकार बनी हुई है, हेलमेट को लेकर लोग व्यंग्य कस रहे हैं कि सांड को फिट आ गया होगा, ट्रैफिक नियम का पालन करते हुए अगली बार स्कूटी चोरी करने के लिए रख लिया होगा। मोहल्ले वाले ठहाके लगाकर कह रहे हैं कि अब पार्किंग सिर्फ दूसरी मंजिल या छत पर की जाएगी। यहां देखें सीसीटीवी कैमरे में कैद वीडियो, जिसे देखने के बाद आपकी हंसी नहीं रुकेगी 👇
वीडियो देखकर नहीं रुकेगी हंसी, आवारा सांड चुराई स्कूटी, उत्तराखंड के ऋषिकेश का वीडियो होने का सोशल मीडिया में दावा pic.twitter.com/yRoiOnCG62
— crime junction (@crimejunction) May 2, 2025
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ