Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

भतीजे के प्यार में चाची ने करवा दी पति की हत्या, भतीजे से इश्क में पति की हत्यारिन बन गई चाची

अलीगढ़ के गंगीरी में युवक की हत्या का खुलासा, चाची के इश्क में भतीजे ने चाचा को गोली मार कर की थी हत्या, चाची भतीजा गिरफ्तार।



उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ पुलिस ने 18 जून को हुई हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की पत्नी और उसके भतीजे को गिरफ्तार किया है। भतीजे ने चाची के इशारे पर आधी रात को चाचा के कान के पीछे गोली मारकर हत्या कर दी थी।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 घंटे के भीतर गंगीरी पुलिस ने नगला हिमाचल गांव के रहने वाले ऋषि के हत्या का खुलासा कर दिया है। चाची की जानकारी में भतीजे ने चाचा को आधी रात के बाद गोली मारकर हत्या कर दी थी। चाचा की मौत होने तक भतीजा मौके पर खड़ा रहा, जब चाचा ने दम तोड़ दिया तब भतीजा लौट कर घर पहुंच गया था।


रिश्ते हो रहे शर्मसार

कभी सोनम, कभी मुस्कान, कभी प्रगति और अब अलीगढ़ की ललिता के इश्क ने रिश्तो को कलंकित कर दिया है। चाची और भतीजे के पवित्र रिश्ते को तार तार करते हुए पति की हत्या करवा दी। भतीजे को भी रिश्ते के शर्मसार होने का जरा भी आभास ना रहा, वह भी चाची के प्यार में अंधा हो गया। जिसके बाद अपने खून के रिश्ते को कलंकित कर दिया।


अब जाने पूरा मामला 

बुधवार को सुबह थाना गंगीरी के नगला हिमाचल गांव के रहने वाले युवक ऋषि की गोली मारकर हत्या करने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया था। जिसके खुलासे के लिए लगातार तीन टीम में काम कर रही थी। महज 24 घंटे के भीतर पुलिस टीम ने हत्या की गुत्थी सुलझा ली। मामले में मृतक ऋषि की पत्नी ललिता और उसके प्रेमी निलेश को गिरफ्तार किया है। 


पत्नी ने रची थी साजिश 

पुलिस की जांच में यह तथ्य सामने आया कि शादी से पहले से ही ललिता और नीलेश के बीच अवैध संबंध थे। यह बात जब पति ऋषि को पता चली तो दोनों के बीच विवाद होने लगा, अकसर होने वाले विवाद से ललिता तंग हो चुकी थी। ऋषि जीवन यापन के लिए ट्रक ड्राइविंग का काम करता था। इसलिए वह कई दिनों तक घर नहीं आता था। जिससे निलेश और ललिता के प्यार में प्रागंणता बढ़ती चली गई। लड़ाई झगड़ों से तंग होकर ललित ने निलेश से कहा कि अगर ऋषि का काम खत्म कर दिया जाए तो पूरी तरह से आजादी मिल जाएगी। 


अवैध तमंचे से मारी गोली

बुधवार की रात निलेश और ऋषि ने शराब पिया, उसके बाद रात के 1:00 बजे जब पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ था, तभी ऋषि को गांव के बाहर सुनसान स्थान पर ले जाकर गोली मार दी। ऋषि के प्राण निकलने तक निलेश मौके पर खड़े होकर देखता रहा। चाचा की मौत का इत्मीनान होने के बाद निलेश वापस लौटा। 


चाची से कहा चाचा को खत्म कर दिया 

वारदात के दौरान ललिता निलेश के घर पर मौजूद थी, वापस लौटकर उसने बताया कि चाचा को रास्ते से हटा दिया, इसके बाद ललिता ने चुप्पी साध लिया, अपने मायके व ससुराल के अन्य लोगों से पति के हत्या की बात नहीं बताई। न ही मामले में पुलिस को सूचना उपलब्ध कराई। 


पुलिस की जांच में खुला राज 

जांच पड़ताल के दौरान पुलिस ने पाया कि निलेश और ललिता के अवैध संबंधों के बारे में ऋषि को पता चल गया था, जिसका वह विरोध करता था, इसलिए पत्नी ने हत्या की साजिश रची है। पूछताछ में दोनों ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है।


                       Sp बोले

बोले एसपी 

मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण अमृत जैन ने बताया कि ऋषि की पत्नी का ऋषि के चाचा के लड़के से अवैध संबंध था। पत्नी के इशारे पर भतीजे ने चाचा के कनपटी पर गोली मारकर हत्या कर दी थी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे