Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

गोंडा के खाद दुकानों पर छापेमारी से हड़कंप, 40 दुकानों के छापेमारी में आठ के लाइसेंस निरस्त

गोंडा में खाद विभाग के छापेमारी से हड़कंप, 8 दुकानों के लाइसेंस निरस्त, 10 दुकानों को भेजा गया नोटिस, 40 दुकानों पर हुई छापेमारी, 12000 मीट्रिक टन से ज्यादा खाद उपलब्ध।



कृष्ण मोहन 

उत्तर प्रदेश के गोंडा में खाद की कालाबाजारी रोकने के लिए जिला कृषि अधिकारी ने जिले भर में छापेमारी करके कई दुकानों का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। जिससे खाद विक्रेताओं में सनसनी फैल गई है। 


बता दे कि खरीफ के फसलों की बुवाई का समय है, ऐसे में किसानों को अच्छी उपज के लिए यूरिया खाद की जरूरत है, किसानों के लगातार मांग को देखते हुए जिले भर में खाद के किल्लत और कालाबाजारी की बातें सामने आ रही थी। मामला संज्ञान में आने पर जिला कृषि अधिकारी की टीम ने जिले भर के खाद प्रतिष्ठानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की। जिससे खाद विक्रेताओं में हड़कंप मच गया। 


40 दुकानों पर छापेमारी

जिला कृषि अधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी और हमें लगातार खाद के कालाबाजारी और कमी को लेकर शिकायतें मिल रही थी, जहां से भी शिकायतें प्राप्त हुई है, उन सभी जगह पर मेरी टीम या मेरे द्वारा छापेमारी की गई है। अब तक जिले भर में 40 दुकानों पर छापेमारी करके कई के खिलाफ कार्रवाई की गई है, कई दुकानदारों को चेतावनी दी गई है।


8 दुकानों के लाइसेंस निरस्त 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के बाद 10 दुकानदारों को नोटिस दिया गया है, तीन थोक विक्रेताओं के विक्रय पर प्रतिबंध लगाया गया है। वही आठ दुकानों के लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। शिकायतें मिलते ही तत्काल कार्रवाई की जा रही है। किसी भी दशा में खाद (यूरिया) की कालाबाजारी नहीं होने दी जाएगी।


छापेमारी के दौरान मिली खामियां 

जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि अलग-अलग स्थान से ओवररेटिंग की शिकायतें मिल रही थी, जिसको संज्ञान में लेते हुए छापेमारी की गई, तो कई दुकानदार ऐसे पाए गए जिनके यहां स्टॉक रजिस्टर, स्टॉक वितरण पंजिका न मिलना, पॉश मशीन से वितरण न करना, पर्ची न उपलब्ध करवाना, स्टॉक बोर्ड पर प्रदर्शन न करने से लोगों में भ्रम पैदा हो रहा था। जिसका लोगों में ओवर रेटिंग का गलत संदेश जा रहा था। ऐसे दुकानदारों को सुव्यवस्थित रहने के लिए निर्देशित किया गया है।


गोंडा में खाद का बड़ा स्टॉक

कृषि अधिकारी ने बताया कि गोंडा जनपद में खाद की कोई समस्या नहीं है, यहां पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध है। उन्होंने बताया कि लगभग 12000 मैट्रिक टन खाद की उपलब्धता बनी हुई है। उन्होंने बताया कि निजी कंपनियो से बिक्री के लिए जनपद में आने वाले खाद का 40% खाद समितियां के माध्यम से वितरण कराएंगे। ऐसी व्यवस्था की जा रही है।

Below Post Ad

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे