Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

बुआ की शादी के चौथे दिन दुल्हन के संदूक में मिला प्रेमी भतीजा, ससुराल वालों ने बंधक बनाकर मुंह पर लगाई कालिख, मामले का वीडियो वायरल

कुशीनगर के तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक को प्रेमिका के ससुराल में पड़कर मुंह पर पोती गई कालिख, नेबुआ नौरंगिया थाना क्षेत्र में प्रेमिका के ससुराल पहुंचा था युवक। 



उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में प्रेमिका की जुदाई प्रेमी को बर्दाश्त ना हुई, प्रेमिका के ससुराल विदा हो जाने से बेताब हुआ आशिक शादी के चौथे दिन प्रेमिका ससुराल पहुंच गया। अपने बचाव में उसने छुपने का जतन किया, लेकिन सफलता नहीं मिल सकी। गांव और ससुराल वालों ने आशिक को पकड़कर मुंह पर कालिख पोत कर शर्मसार किया। पूरे मामले का वीडियो बनाकर इंटरनेट पर वायरल कर दिया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक नेबुआ नौरंगिया गांव के रहने वाले एक युवक का विवाह हुआ था, चार दिन पहले उसकी दुल्हन पहली बार अपने ससुराल पहुंची थी, इसके बाद प्रेमी को प्रेमिका की जुदाई बर्दाश्त ना हुई, वह उसका पीछा करते हुए महबूबा से मिलने उसके ससुराल पहुंच गया। वहां पकड़े जाने पर उसे सार्वजनिक रूप से शर्मसार होना पड़ा। सोशल मीडिया पर अब उसका वीडियो बिजली के तेज गति से दौड़ रहा है।


छुपने में दिखाई फिल्मी स्टाइल 

दरअसल, युवक के घर में दाखिल होते ही घर वालों को किसी अनजान के दस्तक का शक हो गया, उन्होंने उसकी खोज भी शुरू की तो वह, पुरानी फिल्मों के हीरो की तरह संदूक में छुप गया। घर वालों ने युवक को कमरे में इधर-उधर खोजा, लेकिन कोई सुराग न लगा तब उन्होंने संदूक का ढक्कन खोल दिया, जिससे उसकी छुपन छुपाई का खेल खत्म हो गया।


क्रूरता पूर्वक पिटाई

युवक के पकड़े जाते ही घर में हड़कंप मच गया, यह बात गांव में जंगल के आग की तरह फैल गई। घर वालों के बाद मोहल्ले वाले उसके बाद ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। जो भी पहुंचा युवक को लात घुसा देकर पूछताछ करता रहा। युवक को कुर्सी पर बैठा करके बांध दिया गया। उसके बाद युवक के मुंह पर कालिक लगाई गई।


4 साल का जुनून

बताया जाता है कि तुर्क पट्टी थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव के रहने वाले युवक का युवती से बीते 4 वर्षों से प्रेम संबंध था। प्रेमिका की शादी होते ही वह 60 किलोमीटर लंबा सफर करके उसके ससुराल पहुंच गया।


रिश्ते शर्मसार

बताया जाता है कि युवती और युवक एक ही गांव के ही रहने वाले हैं, दोनों का रिश्ता बहुत अज़ीज़ है। प्रेमिका रिश्ते में प्रेमी की बुआ लगती है। यह बात जब ससुराल वालों को पता चली तो उनका गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। युवक को पकड़ने के बाद उसकी पिटाई करके शर्मसार करने के लिए मुंह पर कालिख पोत दिया। जिसका वीडियो इंटरनेट पर वायरल है 👇



पुलिस ने युवक को कराया मुक्त

मामला गांव में फैली तो बात पुलिस तक पहुंच गई, मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। ग्रामीणों के कस्टडी से युवक को छुड़ाकर मुक्त करा कर अपने साथ ले गई। 


बोले इंस्पेक्टर 

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक मामले में थाना प्रभारी दीपक सिंह ने बताया कि किसी प्रकार से शिकायती पत्र नहीं मिला है। यदि शिकायती पत्र मिलता है तो आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे