Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

लखीमपुर में मजदूरों से भरी पिकप में तेजरफ्तार निजी बस ने मारी टक्कर, दो की मौत, चार गंभीर



कमलेश

लखीमपुर खीरी:जनपद लखीमपुर खीरी में मंगलवार को देर शाम लखीमपुर - गोला मार्ग पर लालपुर के पास निनी बस ने मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही पिकअप के जोरदार टक्कर मार दी, जिसमें 10 वर्षीय बच्चे सहित दो की मौत हो गईं वही कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिनकी चीखपुकार सुनकर स्थानीय लोगों के साथ पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद सभी को अस्पताल भेजा जहां से चार लोगों को लखनऊ रेफर कर दिया गया।

जानकारी के अनुसार थाना मोहम्मदी की तरफ से आ रही डग्गामार तेज रफ्तार बस ने लखीमपुर की तरफ से मजदूरों को भरकर पंजाब जा रही पिकअप को टक्कर मार दी,टक्कर इतनी जोरदार थी कि पिकअप के परखच्चे उड़ गए। जिसमें फंसे लोग तड़पने व चीखने चिल्लाने लगे। जिनको देख स्थानीय लोगों ने पुलिस को मौके पर बुलाकर एंबुलेंस की मदद से घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया।बताया जाता है कि पिकअप तहसील धौरहरा क्षेत्र से मजदूरों को लेकर पंजाब जा रही थी। जिसमें गंभीर रूप से घायल इंद्र मोहन (38), संदीप राज (20), अवधेश कुमार (65), मिठू लाल (35), अंकित (35), कन्हैया (20), बबलू (20), शंभू (35), सुखचैन सिंह (32) और दीपू (40) शामिल हैं। जिनमें से 4 की हालत नाजुक होने के कारण डॉक्टरों ने उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया। इनमें अंकित, सुखचैन, संदीप और सर्वेश शामिल हैं। वही हैदराबाद निवासी कल्लू (42) पुत्र राम लोटन और सूरज 10 वर्ष निवासी खगियापुर धौरहरा की पर मौत हो गईं मृतक व घायल लखीमपुर, धौरहरा, खीरी, पंजाब और बहरामपुर के निवासी हैं। इस बाबत थाना प्रभारी निरीक्षक दयाशंकर द्विवेदी ने बताया कि पिकअप और बस की टक्कर में घायल हुए सभी लोगों को जिला चिकित्सालय भिजवाया गया है। दोनो वाहनों को कब्जे में लेकर कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Top Post Ad



 




Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे