अयोध्या के नगर कोतवाली के ग्रामीण क्षेत्र में बुजुर्ग महिला को छोड़ने का मामला, सीसीटीवी में कैद हुई थी घटना, इलाज के दौरान महिला की मौत, गोंडा के नवाबगंज के लोगों ने महिला को था छोड़ा, कार्रवाई करने में जुटी पुलिस।
पं श्याम त्रिपाठी
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में बीते दिनों मानवता को शर्मसार करने वाला मामला देखने को मिला था। इसके बाद पुलिस गहराई से जांच करने में जुटी हुई थी। आखिरकार 6 दिनों बाद पुलिस बुजुर्ग महिला को लावारिस अवस्था में छोड़ने वाले संदिग्धों तक पहुंच गई। अब मामले में बड़ी कार्रवाई होने की उम्मीद जताई जा रही है।
बता दे कि अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र के किशुनदासपुर गांव में बुजुर्ग महिला को लावारिस अवस्था में छोड़ने वाले आरोपियों तक पुलिस के हाथ पहुंच गए हैं। जिससे मामले में बड़ी कार्रवाई होने की संभावना है। कुछ संदिग्धों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ करने में जुटी हुई है।
सीसीटीवी में कैद हुआ था हैरानी भरा मामला
प्राप्त जानकारी के मुताबिक 24 जुलाई के मध्य रात अयोध्या कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत किशुनदासपुर गांव में एक बुजुर्ग महिला को दो महिलाएं और एक युवक बीमार अवस्था में छोड़ गए थे। सुबह होने पर मामला उजागर हुआ था, घटना के बाबत मौके पर पहुंची पीआरबी पुलिस ने महिला के बीमार होने के कारण उसे मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर में भर्ती करवाया था। जहां इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी। महिला को लावारिस स्थिति में छोड़ने का मामला सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था।
मृतका की हुई पहचान
बुजुर्ग महिला की मौत के बाद अयोध्या पुलिस ने कई स्थानों के सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया, जिससे बुजुर्ग महिला को अयोध्या तक लाने के मार्ग का पता चल गया। लेकिन बुजुर्ग महिला की पहचान करना पुलिस का उद्देश्य था, जिसको पूरा करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया गया, पुलिस ने महिला की पहचान करवाने के लिए सोशल मीडिया के जरिए सीसीटीवी कैमरे के फुटेज से पहचान करवाई, सोशल मीडिया ने पुलिस की बाखूबी मदद की। जिससे महिला की पहचान हो गई। बुजुर्ग महिला की पहचान गोंडा जिले के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत नगवा गांव की रहने वाली भगवती पत्नी बृजपाल के रूप में हुई है।
हिरासत में संदिग्ध
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने बताया कि बुजुर्ग महिला के मामले में पहचान करवाते हुए मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मामले में कुछ संदिग्ध हिरासत में है, उनसे पूछताछ जारी है, जांच पड़ताल के उपरांत जो भी दोषी पाए जाएंगे उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देखिए वीडियो 👇।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ