अखिलेश्वर तिवारी
जनपद बलरामपुर जिला मुख्यालय स्थित एमडीके बालिका इंटर कॉलेज में गुरुवार को श्री राम चरित मानस के रचयिता संत शिरोमणि तुलसीदास जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गया ।
31 जुलाई को एमडीके बालिका इंटर कॉलेज जनपद बलरामपुर में भारत के विख्यात संत शिरोमणि गोस्वामी तुलसीदास जी की जयंती विद्यालय परिसर में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! कार्यक्रम की शुरुआत विद्यालय के प्रधानाचार्या साधना पांडे ने गोस्वामी तुलसीदास जी के चित्र पर माल्यार्पण व पुष्प अर्पित करके कार्यक्रम का शुभारंभ किया । उन्होंने कहा कि संत शिरोमणि तुलसीदास जी का जन्म 1532 ई को उत्तर प्रदेश के चित्रकूट नामक स्थान पर हुआ था । वह भारत के महान कवि, संत के रूप में जाने जाते हैं । उन्होंने इनके द्वारा लिखित भारत की प्रसिद्ध महाकाव्य रामचरितमानस, रत्नावली, गीतावली, रामललानहछु ग्रंथ का वर्णन किया विद्यालय की छात्राओं द्वारा तुलसी दास जी के विषय में अपने विचार प्रस्तुत किया । विद्यालय की छात्रा शिवाक्षी ने बताया कि तुलसीदास जी का एक असामान्य बालक के रूप में जन्म हुआ था । विद्यालय में संस्कृत की प्रवक्ता अपर्णा उपमन्यु ने गोस्वामी तुलसीदास जी के विषय में छात्राओं को विशेष जानकारी प्रदान किया गया । कार्यक्रम में विद्यालय के अन्य छात्राएं दीपाली, खुशी,अनुष्का, सोनी ने भी अपने विचार प्रस्तुत किया । कार्यक्रम के संचालिका नीलम भारती ने सभी छात्राओं व अन्य अध्यापिकाओं और पूर्व प्रधानाचार्य सर्वेश सिंह, पूर्णिमा पांडे स्वाति श्रीवास्तव सभी का आभार व्यक्त किया गया ।
एक टिप्पणी भेजें
0 टिप्पणियाँ