Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

फांसी लगाकर प्रेमी प्रेमिका ने की आत्महत्या, नीम के पेड़ में दुपट्टे से लटकता मिला शव

आजमगढ़ के गंभीरपुर में प्रेमी युगल ने की आत्महत्या, नीम के पेड़ से दुपट्टे के सहारे प्रेमियों ने लगाई फांसी, मुंबई से प्रेमी संग फरार हुई थी किशोरी। 



उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ में दिल दहला देने वाला मामला देखने को मिला है, दुपट्टे के सहारे प्रेमी युगल ने नीम के पेड़ से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे इलाके में सनसनी फैल गई, सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू कर दिया। 


प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोमवार को गंभीरपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चक पाठा गांव के पास स्थित नीम के पेड़ से एक ही दुपट्टे के सहारे प्रेमी युगल का शव लटकता मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मामले की जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस के अलावा उच्च अधिकारी और जांच टीम मौके पर पहुंच गई, घटनास्थल का बारीकी से परीक्षण करते हुए मृतकों के शव को कब्जे में ले लिया।


मृतकों की पहचान 

दोनों मृतकों की पहचान मेंहनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत पन्दहा गांव के रहने वाले घनश्याम यादव और नंदनी यादव के रूप में हुई है, नंदिनी अपने ननिहाल में रहकर पढ़ाई किया करती थी। 


ननिहाल में पनप गया प्यार 

बताया जाता है कि मूल रूप से जौनपुर जिले के कोटवा गांव की रहने वाली नंदनी बीते कई वर्षों से शिक्षा प्राप्त करने के लिए अपने ननिहाल में रहती थी, इसी दौरान वह घनश्याम के संपर्क में आ गई थी, जब यह बात नंदनी के परिवार वालों को पता चली तो जमकर हंगामा हुआ, हालांकि गांव की बात घर में ही छुपा ली गई। लेकिन, दोनों के भीतर प्रेम की चिंगारी भड़कती रही। 


नहीं काम आई बंदिशे

लगभग 1 वर्ष पूर्व दोनों अचानक घर से लापता हो गए थे, तब पुलिस के दखल से दोनों को बरामद कर लिया गया था। इसके बाद नंदनी को घनश्याम से दूर करने के लिए परिजन उसे लेकर महाराष्ट्र चले गए, लेकिन यह दूरियां नंदिनी और घनश्याम को बर्दाश्त न हुई, 23 जून को नंदिनी घरवालों को बिना कुछ बताएं घर से गायब हो गई। उसका कहीं सुराग न लगने पर परिजनों ने स्थानीय पुलिस में मामला दर्ज कराया था, इसके बाद पुलिस तलाश में जुटी थी, पुलिस नंदिनी तक पहुंच पाती उससे पहले ही नंदनी प्रेमी के साथ फांसी के फंदे से झूल गई।


मातम में डूबा गांव 

मामले की जानकारी से दोनों के परिजनों में हाहाकार मचा हुआ है, वही दोनों की मौत से पूरे गांव में शोक व्याप्त है। लोगों का कहना है कि अगर दोनों पर इतनी बंदी से नहीं लगाई गई होती तो शायद आज दोनों जिंदा होते, दोनों के परिवारों को यह दिन नहीं देखना पड़ता।


बोले एसपी 

सिटी पुलिस अधीक्षक मधुबन कुमार सिंह ने पुलिस के X सोशल मीडिया अकाउंट पर बयान जारी करते हुए बताया कि सूचना मिलते ही नीम के पेड़ से दोनों मृतकों के शव को उतरवा कर जांच पड़ताल के उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। दोनों मृतकों की पहचान हो गई है, लड़की 23 जून को मुंबई से गायब हुई थी, मामले में मुंबई में अपराध संख्या 451 में BNS 137 दर्ज है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे