Type Here to Get Search Results !

Action Movies

Bottom Ad

साले से बांका लेकर पत्नी की हत्या, पति ने लूट लिया मंगलसूत्र, मन्नत की चाहत में दिल दहला देने वाली वारदात

बरेली की आंवला पुलिस ने युवती के हत्या का किया खुलासा, प्रेमिका के चाहत में पति ने की थी पत्नी की हत्या, मृतका के मायके से छुपाकर कर लिया हथियार, आधी रात को वारदात को दिया अंजाम।



उत्तर प्रदेश के बरेली पुलिस ने युवती के हत्या का खुलासा करते हुए पति को गिरफ्तार किया। प्रेमिका के चाहत में पति ने जीवन संगिनी को बांका से मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद मनगढ़ंत कहानी बना कर पुलिस को उलझाने का असफल प्रयास किया था। लेकिन पुलिस ने जब मामले को गहराई से देखा तो दाल में काला नजर आने के बजाय पूरी दाल काली नजर आई।


प्राप्त जानकारी के मुताबिक गुरुवार को आंवला पुलिस ने बदायूं जिले के बशीर गंज थाना क्षेत्र अंतर्गत ब्यौली गांव के रहने वाले ओम शरण पुत्र स्व० तेजपाल को पत्नी अमरवती के हत्या में गिरफ्तार कर बांका और पत्नी का जेवर बरामद कर लिया है।


जानिए क्या है पूरा मामला 

दरअसल, 31 जुलाई को ओम शरण ने आंवला पुलिस को गुमराह करते हुए शिकायत पत्र देकर मुकदमा दर्ज कराया, आरोप लगाते हुए कहा कि आधी रात में वह अपने ससुराल से मोटरसाइकिल पर सवार होकर घर जा रहा था, तभी कंथरी गांव के पास तीन चार अज्ञात लोगों में रोक कर लूटपाट की। इस दौरान बदमाशों ने उसकी पत्नी का मंगलसूत्र, सोने का कुंडल आठ से दस हजार रुपए नगद लूट लिया। लूट का विरोध करने पर बदमाशों ने धारदार हथियार से पत्नी को मारकर के घायल कर दिया। पत्नी को इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचा तो डॉक्टर ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।


पूरी दाल थी काली 

मामले को गंभीरता से लेते हुए आंवला थाना प्रभारी ने मुकदमा दर्ज करने के उपरांत जांच पड़ताल शुरू कर दिया। पुलिस ने मृतका के पति से घटना के बाबत पूछताछ शुरू की तो वह अपनी ही बातों में फंसता चला गया। जिससे पुलिस को पति के भूमिका पर संदेह हो गया। दरअसल, आरोपी ने जो कहानी गढ़ी थी, उसे दुबारा बताने के दौरान गलती करना शुरू कर दिया था। जिससे पुलिस का संदेह गहरा हो गया।


आखिरकार टूट गया पति

पुलिस ने ओम शरण से जब कड़ाई से पूछताछ की गई, तब वह टूट गया, उसने पुलिस सामने जब सच्चाई बताई तो पुलिस भी दंग रह गई। उसने पुलिस को बताया कि अमरावती की हत्या करने के लिए उसने पहले ही भूमिका बना ली थी। जिसके लिए उसने पहले ही हथियार का इंतजाम करके बाइक के डिग्गी में रख लिया था। प्रेमिका के कहने पर पत्नी की हत्या कर दी है। 


हत्या के लिए साले से लिया हथियार

आरोपी पति ने बताया कि पत्नी को रास्ते से हटाने के लिए 30 जुलाई को देवी मंदिर पूर्णागिरि गया था। वहां से लौटने के दौरान रात को चुकी थी। रास्ते में ससुराल मोतीपुर पड़ने के कारण वहां पहुंच गया, घर जाने के लिए मोटरसाइकिल ली, साले भगवानदास से कहा कि देर रात हो गई है, सुरक्षा के लिए किसी औजार इंतजाम कर दो। तब, साले से बांका लेकर बाइक के डिग्गी में छुपा लिया था।


बाइक से नीचे उतरते ही पत्नी को मारा बांका 

पत्नी सहित बाइक पर सवार होकर आंवला थाना क्षेत्र के कंथरी गांव के पास पहुंचा था, रात के लगभग 12:15 बज चुके थे, चारों तरफ सन्नाटा पसरा हुआ था, उधर से किसी के आने जाने की आहट नहीं दिखी। तो मोटरसाइकिल को रोक कर पत्नी को उतरने के लिए कहा, जैसी ही वह मोटरसाइकिल से नीचे जमीन पर पैर रखी, डिग्गी में रखा हुआ बांका निकाल कर हमला कर दिया। जिससे वह निढाल होकर जमीन पर गिर गई।


हत्या को लूट में तब्दील करने की कोशिश 

आरोपी पति ने पुलिस के पूछताछ में बताया कि वह चाहता था कि पुलिस घटना को लूट समझे, इसलिए पत्नी के कान के झुमके, गले का मंगलसूत्र और अपनी जेब में रखे हुए 10100 रुपए घटनास्थल से कुछ दूरी स्थित झाड़ियों में छुपा दिया था।

 

रिश्तेदारों से झूठ, बुलाई एंबुलेंस 

अपनी कहानी को सच में बदलने के लिए घटना के बारे में ससुराल में साले भगवानदास और एक मित्र अनिल यादव को फोन करके बताया था। मौके पर पहुंची एंबुलेंस के जरिए मृत अवस्था में पत्नी को इलाज कराने के नाम पर आंवला के सरकारी अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां चिकित्सकों ने बताया कि उसकी मौत हो चुकी है।


प्रेमिका के कहने पर पत्नी की हत्या 

आरोपी पति ने पुलिस को बताया कि वह मन्नत नाम की युवती से प्यार करता है, जिससे उसने शादी कर ली है, लेकिन प्रेमिका दुल्हन बनकर आने के लिए राजी नहीं थी। वह कहती थी, घर में जब तक तुम्हारी पहली बीवी मौजूद है तब तक वह दुल्हन बनकर उससे घर नहीं आ सकती है। उसने कहा था कि पहली पत्नी अमरावती को पहले रास्ते से हटा दो, तभी वह दुल्हन बनकर घर आएगी।


बोले इंस्पेक्टर 

मामले में आंवला थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्रेमिका से शादी करने के बाद आरोपी पति उसको दुल्हन बनाकर घर रखना चाहता था। लेकिन उसने पहली पत्नी के रहते हुए घर आने से इंकार कर दिया था। दूसरी पत्नी के कहने पर युवक ने योजनाबद्ध तरीके से पहली पत्नी की हत्या कर दी है। पुलिस को गुमराह करने की मंशा को नाकाम करते हुए आरोपी युवक गिरफ्तार कर लिया गया है। उसके निशान देही पर घटना में प्रयुक्त हथियार बांका व लूट का आयटम बरामद कर लिया गया है।

Tags

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ

Below Post Ad

Comedy Movies

5/vgrid/खबरे